Politics

देश की 40% आबादी हो जाएगी नए कृषि कानूनों से बेरोजगार: राहुल गांधी

हनुमानगढ़. कृषि कानूनों (Farms Laws) का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान (Rahul Gandhi In Rajasthan) पहुंचे। जहां मंच पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनका हल भेंट कर स्वागत किया. बड़ी बात यह रही कि मंच पर इससे पहले के दौरे में एक तरफ अशोक गहलोत और दूसरी तरफ सचिन पायलट को बैठाने वाले राहुल गांधी के मंच का नजारा इस बार कुछ और था. राहुल गांधी के दाहिने हाथ पर जहां इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठे थे वहीं बाएं हाथ पर गोविंद सिंह डोटासरा को बैठाया गया था, यानी राहुल के लेफ्ट और राइट हैंड राजस्थान में इनको बताने का मैसेज दिया गया. इसके अलावा राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को राहुल गांधी के बाएं हाथ पर गोविंद सिंह डोटासरा के बाद लगी दूसरी खाट पर अजय माकन के बाद बैठाया ...

आनंद शर्मा नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे राज्यसभा में विपक्ष के नेता

नई दिल्ली. राज्यसभा में विपक्ष का नेता कौन होगा? इस सस्पेंस पर फिलहाल विराम लग गया है. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल खत्म होने के बाद पार्टी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्ष का नेता नामित करे का अहम फैसला किया है. और उनका नाम चेयरमैन वेंकैया नायडू को भेज दिया गया है. हालांकि इससे पहले माना जा रहा था कि आनंद शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ.क्योंकि वो फिलहाल वह राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता हैं. उनकी खुद की भी मंशा थी कि वह राज्यसभा में नेता विपक्ष बनाया जाए लेकिन हाल में सोनिया गांधी को चिट्टी लिखने वाले नेताओं में उनका नाम भी शामिल होने के बाद पार्टी ने उनके नाम को कंसीडर नहीं किया....

राहुल गांधी से क्यों खफा हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला? क्या राहुल ने यह गलत किया? पूरी खबर पढें

नई दिल्ली. गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला राहुल गांधी के व्यवहार से खफा नजर आए. उन्होंने राहुल गांधी के व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की और उनके तरीके को सदन की मर्यादाओं का उल्लंघन भी माना.  पर अब सवाल यह उठता है कि आखिर राहुल गांधी ने ऐसा क्या कर दिया जिसके चलते हैं ओम बिरला ने यह नाराजगी जाहिर की. क्या वाकई में राहुल गांधी ने जो किया वह गलत था? सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है. दरअसल हुआ कुछ यूं कि कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को लोक सभा में संसदीय मर्यादा का उल्लंघन किया. उन्होंने लोक सभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) की अनुमति के बिना कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई किसानों की मौत के लिए 2 मिनट का मौन रखवाया. जबकि उन्हें नियमानुसार इसकी अनुमति लेनी थी. पर ऐसा हुआ नहीं और राहुल गांधी ...

राहुल गांधी का आज से राजस्थान में दो दिवसीय दौरा

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज से दो दिन के राजस्थान (Rajasthan) दौरे पर रहेंगे, जहां उनका कई स्थानों पर किसानों के साथ संवाद होगा, सभाएं संबोधित करेंगे और राजस्थान कांग्रेस के नेताओं से मुलाक़ात करेंगे. कांग्रेस के मुताबिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 12 फरवरी को हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले के पीलीबंगा कस्बे में सुबह 11:30 बजे और श्री गंगानगर (Ganganagar) जिले के पदमपुर कस्बे में दोपहर बाद 3:00 बजे किसान सभाओं को संबोधित करेंगे. जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई आला कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे. 2 दिन में 5 किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. 13 फरवरी को किशनगढ़ (Kishangarh) पहुंचेंगे और वह सुरसुरा में लोक देवता ...

संघ और बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, जानें ऐसी क्या बात हुई?

कोटा. रामगंजमंडी कस्बे में संघ पदाधिकारी पर फायरिंग मामले में मंडी बंद के दौरान बिना किसी इजाजत के सभा-प्रदर्शन करने पर मदन दिलावर सहित संघ-बीजेपी नेताओं पर आज मुकदमा दर्ज किया गया है. कल रामगंजमंडी बंद के दौरान प्रदर्शन-रैली और इसके बाद हुयी सभा का नेतृत्व करने वाले बीजेपी विधायक मदन दिलावर सहित अन्य नेताओं पर ये मामला दर्ज हुआ है. महामारी अधिनियम और निषेधाज्ञा उल्लंघन की धाराओं में यह मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत राजस्थान के कोटा में भी जिला संघ संचालक दीपक शाह चंदा इकट्ठा कर थे कि मंगलवार को कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी. कुछ लोगों ने दीपक शाह को चंदा इकट्ठा पर रोक लगाने की चेतावनी दी थी लेकिन दीपक शाह ने यह काम नहीं रोका। ये घटना कोटा के रामगंज मंडी की है. इस घटना पर त...

राम तो विश्व के राम हैं, हम सबके हैं राम: फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का मंगलवार को लोकसभा में दिया गया बयान देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल होते हुए सरकार कोे जम्मू.कश्मीर के लोगों को दिल से लगाने और प्रदर्शनकारी किसानों को सुनने का आग्रह किया. और इस आग्रह के दौरान कहा कि भगवान राम हम सबके हैं और अगर अल्लाह एवं भगवान में फर्क किया गया तो यह देश टूट जाएगा. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए और सत्ता पक्ष से मुखातिब होते उन्होने कहा कि भगवान और अल्लाह एक हैं. अगर फर्क करेंगे तो देश को तोड़ देंगे. अगर आपने कोई गलती की तो हम आपको सही करेंगे और हम गलती करेंगे तो आप सही करेंगे. इसी तरह देश चलता है.  गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला पर हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू...

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी, विधायकों ने अब तक 3067 से ज्यादा सवाल लगाए

जयपुर. केन्द्र सरकार के आम बजट के बाद अब राजस्थान सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है. 10 फरवरी से राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत होने जा रही है. वित्त विभाग के अधिकारियों ने अधिकतर बजट प्रस्तावों को करीब करीब फाइनल टच दे दिया है. विभिन्न संगठनों, एनजीओ, उद्यमियों, विशेषज्ञों, विभागों और उनके मंत्रियों अधिकारियों से राम मशवरे के बाद बजट को बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है. लेकिन इस बीच राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहने के भी पूरे आसार हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 8 फरवरी की दोपहर तक राजस्थान विधानसभा में विधयकों द्वारा अब तक 3067 सवाल लगाए जा चुके हैं. जिनमें विधायकों द्वारा लगाए गए तारांकित और अतारांकित दोनों तरह के सवाल शामिल हैं. कई विधायक तो ऐसे हैं जिन्होंने एक एक विधायक ने ही कई विभागों से जुड़े सवाल लगाए हैं. सबसे ज्यादा सवाल शिक्षा, चिकित्सा एवं...

राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान दौरे पर, शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में करेंगे जनसभा

नई दिल्ली.राजस्थान के शाहजहांपुर बॉर्डर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी करेंगे किसानों के समर्थन में सभा. 12 और 13 फरवरी को राजस्थान आएंगे. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसके साथ ही कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. राजस्थान में राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे को लेकर पार्टी ने नेताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. राहुल गांधी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद अब पार्टी संगठन आगामी कार्यक्रमों की तैयारी में जुट गया है....

भाजपा विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

उदयपुर. भाजपा के गोगुंदा से विधायक गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल भील के विरुद्ध थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। एक महिला का आरोप है कि विधायक ने उनसे शादी के वादे किए, शादी का लगातार झांसा देते रहे और इस दौरान उनका देह शोषण करते रहे। शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के नाम पर यह केस दर्ज किया गया है। महिला के मुताबिक वह विधायक प्रतापलाल से तीन-चार साल पहले एक सामाजिक आयोजन में मिली थी। उसके बाद जान पहचान हुई और विधायक ने मेलजाेेल बढ़ाया। इसके बाद विधायक ने उनको शादी करने की बात कही। और लगातार उनसे शारीरिक संबंध बनाते रहे। विधायक ने उदयपुर के सुखेर स्थित एक फ्लैट में और नीमच में महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह सब तब हुआ जब विधायक लगातार यह बात कह रहे थे कि वह महिला से शादी करेंगे लेकिन बाद में वह इस वादे से मुकरते गए। केस को लेकर महिला आईजी सत्यवीर सिंह के समक्ष पेश हुई। हालांक...

प्रियंका गांधी के काफिले में कई गाड़ियां आपस में टकराईं, बाल-बाल बचीं प्रियंका

दिल्ली. दिल्ली से रामपुर जा रही प्रियंका गांधी के काफिले के साथ यूपी के हापुड़ के नजदीक हादसा हुआ, जिसमें काफ़िले की गाड़ियां के अचानक ब्रेक लगने से आपस में चार गाडियां टकरा गईं. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे में प्रियंका गांधी बाल-बाल बच गईं. हादसे में, रामपुर में किसान ट्रैक्टर रैली में मारे गए किसान नवरीत सिंह के परिजनों से मुलाकात करने प्रियंका गांधी जा रही थीं. उससे पहले गढ़ गंगा टोल प्लाजा के पास यह हादसा हुआ....