Politics

राजस्थान में NCP ने बड़ी चोट खाने के बाद जारी किया व्हिप, 17 बेवफा पार्षदों को जारी की चेतावनी

जयपुर. राजस्थान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बड़ी राजनीतिक दगाबाजी का सामना करना पड़ा है. आखिरकार बड़ी चोट खाने के बाद एनसीपी ने राजस्थान में व्हिप जारी कर दिया है. और 17 बेवफा पार्षदों को व्हिप के साथ ही चेतावनी भी जारी की है. पार्टी के राजस्थान अध्यक्ष उम्मेद सिंह चम्पावत ने व्हिप जारी करते हुए इसके निर्देशों की पालना नहीं करने पर पार्षदों के खिलाफ आवश्यक अनुशासनात्मक कानूनी कार्यवाही की भी चेतावनी दी है.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई क्यों बैठे धरने पर? पढें पूरी खबर बता दें कि राजस्थान में हाल में हुए 90 निकायों के चुनाव परिणामों में एनसीपी का टोंक जिले में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. जहां निवाई नगर पालिका में 35 वार्डों में से 29 वार्डो में एनसीपी ने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे और इतना शानदार प्रदर्शन किया कि 17 पार्षदो ने जीत का परचम भी लहराया. और तो ...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई क्यों बैठे धरने पर? पढें पूरी खबर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के बाहर उस वक्त असहज माहौल बन गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी नाराज होकर एयरपोर्ट के बाहर ही धरने पर बैठक गए. प्रह्लाद मोदी का आरोप था कि उनका 4 फरवरी को सुल्तानपुर, 5 फरवरी को जौनपुर और 6 फरवरी को प्रतापगढ़ में कार्यक्रम आयोहित होना है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ही वो एयरपोर्ट पहुंचे थे. लेकिन उन्हें यहां आने पर पता चला कि इस आयोजन से जुड़े उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कहने पर भी छोड़ा नहीं जा रहा इसी वजह से वो एयरपोर्ट के बाहर ही अपनी नाराजगी जताने के लिए धरने पर बैठे. और धरने के दौरान पुलिस द्वारा पकड़े गए कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग करने की गई. उन्होने कहा कि यह धरना पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ है. इतना ही नहीं प्रहलाद मोदी ने यह भी चेतावनी दी कि यदि पुलिस और प्रशासन का ऐसा ही...

यह बजट गरीब और किसान विरोधी, महंगाई बढाने वाला, दिशाहीन और निराशाजनक: अशोक गहलोत 

जयपुर. केन्द्रीय बजट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए इस बजट की आलोचना की है.  सीएम गहलोत ने कहा कि यह बजट गरीब और किसान विरोधी, महंगाई बढाने वाला, दिशाहीन और निराशाजनक है. इस बजट में कोरोना महामारी से पैदा हुई विकट बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं है.   राजस्थान के लिए तो यह बजट पूरी तरह निराशानजक है. राजस्थान को केंद्रीय बजट से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन प्रदेश की जनता को इससे निराशा हुई है। हमें उम्मीद थी कि बजट में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा और हर घर नल योजना में राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  आमजन के लिए इस बजट में बुरी खबरें ही हैं। पेट्रोल-डीजल पर लगे नए सेस लगाकर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई राहत नहीं दी है। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतो...

राजस्थान के पूर्व मंत्री के बेटे पर जानलेवा हमला, वर्तमान विधायक बलजीत यादव पर आरोप

अलवर.राजस्थान के पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव पर जानलेवा हमला हुआ है. बहरोड़ में बर्डोद के पास बेलापुरा की ढाणी के निकट यह हमला हुआ. मोहित को हाथ, पैर व पीठ पर कई जगह चोट आई हैं. स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर आए करीब आठ से दस लोगों पर लाठी, सरिए व रॉड से हमला करने का आरोप है. मोहित यादव ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर इस हमले का आरोप लगाया है. घटना के बाद विधायक बलजीत यादव ने कहा कि यह साफ तौर पर दुर्घटना है. जिसका स्थानीय गांव वालों को पता है. पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव व उनके पुत्र की राजनीति हो गई खत्म है. यह गिरावट की हद है कि एक्सीडेंट को भी हमला बता रहे. फिर भी जांच में सब सामने आ जाएगा....

विधानसभा चुनाव का जिम्मा संभालने सीएम अशोक गहलोत पहुंचे केरल

जयपुर. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत केरल पहुंच गए है. कांग्रेस ने केरल विधानसभा चुनाव प्रभारी का जिम्मा अशोक गहलोत को सौंपा है, और उसी कड़ी में गहलोत की यह महत्वपूर्ण राजनीतिक यात्रा है. यहां गहलोत केरल में कांग्रेस नेताओं की लेंगे बैठक लेंगे और विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाएंगे. एयरपोर्ट पहुंचने पर अशोक गहलोत का जोरदार स्वागत हुआ. बता दें कि केरल की राजनीति में सरकारें बारी-बारी से बदलती रहीं हैं. ऐसे में कांग्रेस को केरल में काफी उम्मीदें हैं. लिहाज़ा कांग्रेस ने सबसे अनुभवी नेताओं की टॉप लिस्ट के कद्दावर नेता अशोक गहलोत को यहां का प्रभारी बनाया है. चुनाव की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जयपुर आकर गहलोत से विचार-विमर्श भी कर चुके हैं....

राहुल गांधी सेफ जोन में? कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जून तक टाला

नई दिल्ली. कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अब पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों के बाद होगा. यानी एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव टल गया है. अब जून 2021 में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा. कांग्रेस कार्य समिति में शुक्रवार को यह फैसला लिया गया. इससे पहले पार्टी की बैठक में दो गुटों के बीच गर्मागरम बहस हुई तो राहुल गांधी को दखल देना पड़ा. सीडब्ल्यूसी की बैठक में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक और पी चिदंबरम ने कथित तौर पर तत्काल संगठनात्मक चुनाव के लिए कहा. यह वही नेता हैं जिन्होंने कई चुनावों में हार के बाद हाल में पार्टी के नेतृत्व और प्रबंधन पर असहज सवाल उठाए थे. बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि सीडब्ल्यूसी ने फैसला किया है कि जू...

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू होगा. राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव राजभवन भेजा गया था जिस पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने बजट सत्र पर अपनी मंजूरी दे दी है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने पिछले पंचम विधानसभा सत्र का सत्रावसान कर दिया है. बड़ी बात यह है कि  बजट सत्र आहूत करने को लेकर कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव रखा जाना था पर कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के कारण कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दी गई थी. केबिनेट ने इस प्रस्ताव को सरकुलेशन के जरिए मंजूरी देकर गुरुवार को राजभवन भिजवा दिया था. इस सत्र में सरकार बजट पेश करेगी. विधानसभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर के मुताबिक राज्‍यपाल कलराज मिश्र ने 21 जनवरी को पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा के पंचम अधिवेशन का सत्रावसान कर दिया है. विधानसभा का पंचम सत्र 14 अगस्त को शुरू हुआ था और पांच बैठको...

इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स का सर्वे: नरेंद्र मोदी इतिहास में अब तक के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री

नई दिल्ली. इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे के नतीजों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोग भारतीय इतिहास में अब तक के सबसे बेहतर PM मानते हैं. सरकार के प्रति लोगों का मूड जानने की कोशिश करने के लिए यह सर्वे किया गया था जिसमें 38% लोगों ने नरेंद्र मोदी को अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री माना. वहीं 18% लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी, 11% ने इंदिरा गांधी और 8% लोगों ने जवाहर लाल नेहरु को सबसे बेहतर PM माना. सर्वे में पीएम मोदी के कामकाज पर भी लोगों की राय ली गई. मोदी के कामकाज को 30% लोगों ने बहुत अच्छा, 40% ने अच्छा, 17% ने औसत और 8% लोगों ने खराब बताया. वहीं, 39% लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह को सबसे बेहतर मंत्री माना. दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह रहे. 14% लोगों ने उनके पक्ष में वोट किया तो 10% लोगों ने नितिन गडकरी के पक्ष में किया. इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के सर...

जो बाइडेन ने ली अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ

अमेरिका. जो बाइडेन (Joe Biden) ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. वहीं, कमला हैरिस (Kamala Harris) ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है. मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने अमेरिकी कैपिटल के वेस्ट फ्रंट में जो बाइडेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बाइडेन अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले जो बाइडन ने ट्वीट कर कहा कि यह 'अमेरिका के लिए नया दिन है.' ...

राजस्थान में कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में वल्लभनगर से कांग्रेस के विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया है. बता दें कि गजेंद्र सिंह शक्तावत लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शक्तावत के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर छा गई है. इस कुशल व्यवहार राजनेता के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई कांग्रेसी और भाजपाई नेताओं ने शोक जताया है. सीएम गहलोत ने कहा कि वे उनके स्वास्थ्य को लेकर वे पिछले 15 दिन से परिवारजन और डॉक्टर शिव सरीन के संपर्क में थे. विधायक शक्तावत के निधन की सूचना के बाद आज होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई. वहीं प्रस्तावित दिशा समिति की बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है. गजेंद्र सिंह शक्तावत उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने थे. इससे पूर्व गजेंद्र सिंह 2008 में भी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर वल्लभनगर...