- रोहिंग्याओं के खिलाफ विधायक गोपाल शर्मा ने छेड़ी मुहिम
- सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किए बस्तियों के दौरे
जयपुर। राजधानी में लगातार बढ़ रही अवैध बस्तियों और उनमें रोहिंग्याओं के रहने की शिकायतों को लेकर बुधवार को विधायक गोपाल शर्मा ने जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी साथ थे।
विधायक शर्मा ने कहा कि घुसपैठियों को जयपुर वासियों का हक नहीं छीनने देंगे। अतिक्रमण कर अवैध रूप से कुछ लोग रोहिंग्याओं को बसा रहे हैं ताकि उनका वोट बैंक मजबूत हो। ऐसे प्रयास निजी स्वार्थ के कारण शहर में अराजकता को बढ़ावा देने की साजिश है। भाजपा सरकार ऐसे मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।
विधायक गोपाल शर्मा ने बुधवार को सिविल लाइंस क्षेत्र की बस्तियों के दौरे किए और रोहिंग्या बसावट वाले इलाके गुर्जर की थड़ी क्षेत्र में गोपी विहार, सुल्तान नगर, ...
झुंझुनूं। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बुधवार शाम को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने दोरासर स्थित शौर्य उद्यान का निरीक्षण करते हुए एसडीएम हवाई सिंह यादव को इसे एक सप्ताह में शुरु करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि उन्होने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी विद्यार्थियों की नियमित विजिट करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि नई पीढ़ी को देश के वीर सपूतों के बलिदान से अवगत करवाया जा सके। मीणा ने यहां साफ-सफाई एवं टूट-फूट ठीक करवाने और साईन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए।
इसके बाद उन्होंने बगड़ रोड़ स्थित सीवरेज ट्रीटमेट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ से प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए पाईपलाईन के जरिए किसानों को सिंचाई पानी देने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ ही उपचारित जल का औद्योगिक उपयोग लेने...
झुंझुनूं। लंबा प्रशासनिक अनुभव रखने वाले कर्मठ, जुझारू, रिजल्ट ओरिएंटेड ऑफिसर्स की लिस्ट में शुमार सीनियर आईएएस रामावतार मीणा ने झुंझुनूं जिला कलेक्टर का पद संभाल लिया है। शनिवार रात आठ बजे चार्ज संभालने के बाद तुरंत रामावतार मीणा एक्शन में नजर आए और अधिकारियों से झुंझुनूं क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को साफ मैसेज दिया कि गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की कोताही ना बरती जाए।
पद संभालने के बाद पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं वे ही मेरी रहेंगी। यहां आने से पहले मैंने जिले के शौर्य, यहां की कला, महिला शिक्षा के बारे में काफी सुन रखा था। जो भी समस्याएं आएंगी उनको समाधान किया जाएगा। चाहे वो पानी की समस्या हो, क्षतिग्रस्त सड़कों की या मानसून के दौर...
देशवासियों से ग्रीन एनर्जी को बढावा देने की करी अपील
जयपुर। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष, राज्यसभा के सांसद (एमपी) एवं उपाध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने जयपुर के मानसरोवर में रयोटो इलेक्ट्रिक्स (Ryoto Electrics) के शोरूम का उदघाटन किया। इस दौरान पीटी उषा ने देशवासियों से ग्रीन एनर्जी को बढावा देने की अपील की और रेयोटो इलेक्ट्रिक्स के ग्रीन एनर्जी को सपोर्ट करने वाले उत्पादों की तारीफ की।
इस मौके पर पीटी उषा जी ने देश में खेल को लेकर भविष्य और ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों के प्रदर्शन पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी और मोदी सरकार के विजन की सराहना की। कंपनी कॉ फाउंडर मुक्तिका शर्मा, मैनेजर संदीप ढिल्लो भी मौजूद रहे।
प्रतिमाह 50 हजार स्कूटर बाजार में उतारने की तैयारी
कंपनी कॉ फाउंडर मुक्तिका शर्मा ने बताया कि काबर्न फुट प्रिंट को कम करने, पर्यावरण संरक्षण को बढा...
प्रेरणा, नवाचार और बदलाव की थीम पर टॉक शो का आयोजन. शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक सरोकार, लोक कला संरक्षण पर अनुभव किए साझा.
जयपुर। आईआईएचएमआर फाउंडेशन द्वारा टेड एक्स आईआईएचएमआरयू के द्वितीय संस्करण का गुरुवार को जयपुर में आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक सरोकार, लोक कला संरक्षण आदि के तकनीकी नवाचार कर देश और समाज को बेहतर बनाने वाले युवा उद्यमियों ने अपने विचारों से युवाओं को प्रेरित किया।
IIHMR विश्वविद्यालय में यह "इंस्पायर, इनोवेट, इम्पैक्ट" विषय पर केंद्रित एक प्रेरक टॉक शो रहा। जहां सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध दूरदर्शी और चेंजमेकर्स के एक समूह को एक मंच पर साथ लाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिराटे वेंचर्स के संस्थापक और अध्यक्ष सुधीर सेठी का उद्घाटन भाषण रहा। एसडी गुप्ता, प्रसीडें, IIHMR, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष...
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि प्रदेश में तंबाकू नियंत्रण एवं जनजागरूकता की दिशा में प्रभावी प्रयास निरंतर जारी हैं। तंबाकू की लत से पीड़ित नवयुवकों को तम्बाकू विमुक्त एवं नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं व जनसहभागिता से सामूहिक प्रयासों को और बढ़ाया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सोमवार को राज्य तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम प्रकोष्ठ एवं एसआरकेपीएस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। श्री खींवसर ने कहा कि राजस्थान तम्बाकू नियंत्रण एवं जनजागरूकता विकसित करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही कर रहा है, लेकिन अभी भी इस दिशा में काफी काम किए जाने की आवश्यकता है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि समाज में तंबाकू के शारीरिक-मानसिक और आर्थिक दुष्प्रभा...
आरपीएससीः आयोग ने जारी किए आरएएस- 2024 सहित विभिन्न भर्तियों के विज्ञापन
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के अन्तर्गत राज्य सेवाएं के 346 एवं अधीनस्थ सेवाएं के 387 कुल 733 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया। इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के कुल 8 पद एवं समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-।। के 68 पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किए गए हैं। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाऐं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर से 10 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक एवं समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-।। के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूब...
उदयपुर। राजस्थान की राजनीति से जुड़ी एक बुरी खबर है। जहां भाजपा के सलूंबर से विधायक अमृतलाल मीणा (65) का देर रात निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उदयपुर में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका और खुलासा हो पाएगा। मीणा के निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री और राज्यपाल सहित कई दिग्गज लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है। उदयपुर और सलूंबर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचे। मीणा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव लालपुरिया (सलूंबर) में किया जाएगा। इससे पहले उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए सलूंबर में रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई बड़े भाजपा नेता भी मीणा को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। अमृतलाल मीण...
––देर रात केंद्रीय नेतृत्व में जारी किया आदेश
जयपुर. राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। वह सीपी जोशी की जगह लेंगे। इसके अलावा राधा मोहन दास राजस्थान के प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं, विजया रहाटकर को सह प्रभारी के पद पर बरकरार रखा गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन नियुक्तियों को हरी झंडी दी है। पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
राठौड़ के अध्यक्ष बनने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राठौड़ के ऊर्जावान नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफलता के नवीन मानक स्थापित करेगी। उन्होंने प्रभु श्रीराम से उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए मंगलमय कामना की। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान...
T20 world cup के इतिहास में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत ने T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की जीत का जश्न पूरी दुनिया मे देखने को मिला, भारत में तो मानो दीवाली आ गयी हो। आधी रात में खुशियों से सराबोर पूरे देश जमकर पटाखे फूटे। भारतीय टीम ने 11 साल का सूखा खत्म करते हुए टी20 विश्वकप दूसरी बार अपने नाम किया। भारत ने विश्वकप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से जोरदार हराया। भारत की इस एतिहासिक जीत से हर भारतीय जश्न में डूब गया। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक हर कहीं इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है।...