अलवर। सूर्यनगर स्थित सीजीएसटी आयुक्तालय, अलवर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्ष, उल्लास और धूमधाम से मनाया गया। सीजीएसटी आयुक्त सुमित कुमार यादव ने कार्यक्रम के गेस्ट-ऑफ़-ऑनर सुप्रसिद्ध गज़ल गायक पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन एवं पद्मश्री उस्ताद मोहम्मद हुसैन, विशिष्ट अतिथि संजीवनी हृदयालय से हृदय रोग विषेषज्ञ डॉ नरेश गौड़ और डॉ वरुण यादव के साथ परेड की सलामी ली और ध्वज फहराया। परेड का नेतृत्व सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह ने किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यरत और सेवानिव्रत अधिकारी, कर्मचारी, परिजन , करदाता और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कला, संगीत जगत और चिकित्सा के क्षेत्र की नामी हस्तियों ने पधार कर कार्यक्रम का गौरव बढाया। सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन और पद्मश्री उस्ताद मोहम्मद हुसैन (हुसैन बन्धु) दोनों &nb...
जयपुर। 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को राज्यभर में गरिमापूर्ण रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्रियों एवं जिला कलक्टर्स ने तिरंगा फहराकर पुलिस बैंड पर राष्ट्रगान की धुन के साथ देश की आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे ध्वज को सलामी दी गई।
इस अवसर पर सांस्कृतिक आयोजन व राज्य सरकार की योजनाओं की सुंदर झांकियां दर्शायी गईं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया गया। समारोह में वीरांगना व स्वतंत्रता सैनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन व लोक गीतों पर सुंदर सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। इस वर्ष वंदे मातरम् के 150 वर्ष ...
जयपुर। महावीर पब्लिक स्कूल, सी-स्कीम, तथा पोदार वर्ल्ड स्कूल, लालारपुरा, जयपुर में SPIC MACAY संस्था के तत्वावधान में “शहनाई वादन कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार तथा आदित्य विक्रम बिड़ला कलाकिरण पुरस्कार से सम्मानित, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहनाई वादक पं. अश्विनी शंकर ने अपनी शहनाई के मधुर सुरों से सम्पूर्ण वातावरण को सुरमय बना दिया। उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात तबला-वादक श्री शंभू नाथ भट्टाचार्जी ने मनोहारी तबला-संगत प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्राचार्या द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् अध्यक्ष महोदय द्वारा शहनाई वादक पं. अश्विनी शंकर एवं तबला-वादक श्री शंभू नाथ भट्टाचार्जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा प्राचार्या म...
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026, 96 प्रतिशत मैपिंग के साथ राजस्थान देशभर में अग्रणी, सिर्फ 4% मतदाताओं को ही देने होंगे दस्तावेज, मैपिंग जारी, 99% मतदाताओं की मैपिंग के साथ सलूंबर जिला बना अग्रणी, प्रदेश में 99.94% गणना प्रपत्र डिजिटाइज
जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR–2026) का कार्य राजस्थान में तीव्र गति, उच्च सटीकता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रगति पर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश के कुल 5 करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 गणना प्रपत्रों में से 5 करोड़ 46 लाख 62 हजार से अधिक प्रपत्र ECI-Net पर सफलतापूर्वक अपलोड किए जा चुके हैं। निर्धारित समय से पूर्व 99.94 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर राजस्थान ने डिजिटल दक्षता एवं उत्कृष्ट समन्वय का नया कीर्तिमान स्थापित ...
जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल और ट्रोमा सेंटर में संचालित बेसमेंट पार्किंग में हो रहे भ्रष्टाचार पर एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी ने सख्त एक्शन लिया है। मामले में हाल में मिली भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद MOIC डॉ. प्रवीण जोशी को पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जब पार्किंग व्यवस्था को लेकर आमजन से मिली शिकायत पर डॉ. प्रवीणी जोशी ने अधीक्षक के निर्देश पर जांच की तो सामने आया कि बिना किसी सरकारी आदेश के एक व्यक्ति की तरफ से ये पूरी पार्किंग संचालित की जा रही है। यहां लगे जगह-जगह फोन-पे, गूगल-पे के स्कैनर एसएमएस हॉस्पिटल के सरकारी खाते के न होकर किसी निजी व्यक्ति बृजराज सिंह के नाम से लगे है, जो पैसा भी सीधे बृजराज सिंह के खाते में जमा हो रहा है। उन्होंने इस खाते ही एक साल की डिटेल निकलवाने के निर्देश दिए है। अधीक्षक के आदेश पर पा...
अलवर। जीएसटी सुधारों और दरों में कमी के लाभ आमजन को कैसे मिले और इसका प्रभावी क्रियान्वयन कैसे हो, क्या कदम उठाए जाएं, इसकी समीक्षा के लिए स्पेशल सेक्रेट्री और सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स के सदस्य शशांक प्रिय ने सीजीएसटी जयपुर जोन, राजस्थान के मुख्य आयुक्त अनुज गोगिया के साथ सीजीएसटी अलवर कमिश्नरेट के सूर्यनगर कार्यालय में जोन के काम काज की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बेहतर काम काज की अपील की. उन्होंने हाल ही में जारी जीएसटी सुधारों और दरों में कमी के लाभ सभी तक पहुंचाने और सुधारों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिएं। अलवर सीजीएसटी आयुक्त सुमित यादव ने बताया कि मीटिंग में जयपुर, जोधपुर, अलवर एवं उदयपुर कमिश्नरेट के आयुक्त और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सीबीआईसी सदस्य शशांक प्रिय ने इस अवसर पर अलवर कमिश्नरेट में पौधारोपण भी किया...
जयपुर। राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 34 अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि 5 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस प्रशासनिक फेरबदल में कई वरिष्ठ अधिकारियों के पद और जिम्मेदारियों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा परिवर्तन जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में हुआ है, जहां पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह अब आईपीएस सचिन मित्तल को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसफ को अब एडीजी (कार्मिक) के पद पर नियुक्त किया गया है। वे पहले जयपुर पुलिस कमिश्नर के रूप में अपनी कड़े अनुशासन और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जाने जाते थे। अब वे पुलिस विभाग के मानव संसाधन प्रबंधन और कार्मिक से जुड़े मामलों को देखेंगे।
वहीं, आईपीएस दिनेश एम.एन. को एडीजी, एजीटीएफ (Anti Gang Task Force) और एएनटीएफ (Anti Narcotics Task F...
श्रीकृष्ण—बलराम गो—आराधन महोत्सव-2025 का चतुर्थ दिवस
श्रीजड़खोर गोधाम में स्वामी श्री राजेंद्र दास जी महाराज की कथा
सीकर/ डीग। भगवत महिमा के रस के बिना, मोक्ष देने वाला ज्ञान भी त्याज्य है। स्वामी श्री राजेंद्र दास जी महाराज ने यह उपदेश श्रीजड़खोर गोधाम में भागवत कथा के चतुर्थ दिन एकत्रित श्रद्धालुओं को दिए। उन्होंने कहा कि भगवन रस के बिना ज्ञान निष्काम है, बिना ईश जिज्ञासा के सब उपलब्धियां क्षणिक हैं, नाशवान है, क्योंकि कर्म स्वयं मूल में ही सदोष है। कर्म नाशवान है, इसलिए उसका फल भी नाशवान होता है। ईश्वर को कर्म का समर्पण ही अविनाशी फल देता है। स्वर्ग प्राप्ति के पश्चात भी स्वधर्म के फल भोग के आत्मा को पुनः जन्म मृत्यु के चक्र में आना होता है, परन्तु गोविन्द शरण में जाने के बाद पुनः नहीं लौटना पड़ता। उन्होंने कहा की ईश्वर को समर्पित व्यक्ति को हर क्षण ईश्वर ...
जयपुर। राजस्थान के डीग स्थित श्रीजड़खोर गोधाम में आयोजित हो रहे श्रीकृष्ण बलराम गो आराधन महोत्सव में एक बयान काफी चर्चा में आ गया है। जहां जगन्नाथपुरी वाले विशुद्धानंद जी महाराज ने एक बड़ा बयान देकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। राष्ट्रवादी विचारक और सनातन के समर्थक जहां इस बयान के पीछे की मंशा की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं वहीं कुछ उनकी आलोचना में भी लगे हैं। यहां हो रहे श्रीरैवासाधाम के अग्रपीठाधीश्वर और वृंदावनधाम के श्रीमलूकपीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेन्द्र दास जी महाराज की कथा चल रही थी, इस कथा के दौरान जब विशुद्धानंद जी महाराज बोल रहे थे, तो उन्होंने कहा कि एक बच्चा पैदा कर विदेश भेजने वाले हिन्दुओं को फांसी पर चढाओ। आजकल हिन्दू बच्चा पैदा करता ही नहीं है, हिन्दुओं में थोड़ी राष्ट्रभक्ति की कमी है।
सिर्फ एक बच्चा पैदा करते हैं उन्हें भी विदेश भेज देते हैं। ऐसे वापस देश में नहीं आ...
सीकर। श्रीजड़खोर गोधाम में श्री कृष्ण-बलराम गो अराधन महोत्सव-2025 का आयोजन सोमवार से शुरू हो गया है। 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस धार्मिक महोत्सव में श्रीअग्रपीठाधीश्वर श्रीरैवासा धाम, सीकर एवं श्रीमलूकपीठाधीश्वर, वृंदावन के पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेन्द्र दास जी महाराज श्रीमदभागवत कथा का वाचन कर रहे हैं। व्रज 84 कोस क्षेत्र के अन्तर्गत राजस्थान के डीग में श्रीकृष्ण बलराम की नित्य गोचारण स्थली में स्थित श्रीजड़खोर गोधाम में नवरात्र के दौरान आयोजित होने वाले इस भव्य धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे देशभर से श्रद्धालु और श्रोता श्रीजड़खोर गोधाम पहुंचे हैं। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन धर्म और अध्यात्म परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, सायंकालीन भजन संध्या का अयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें देशभर के प्रसिद्ध संत भी प्रस्तुतियां देंगे। सांयकालीन भजन संध्या में आचार्य रोहित रिछारिया, परम पूज्य संत श्रीप्रकाश...