जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बीलवा स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास केन्द्र पहुंचे। उन्होंने राधास्वामी ब्यास के डेरा प्रमुख बाबा श्री गुरिंदर सिंह ढिल्लो से आत्मीय मुलाकात की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा श्री गुरिंदर सिंह ढिल्लो से आध्यात्म, सामाजिक मूल्यों, समाज में व्याप्त कुरीतियों आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
...
जयपुर। शुक्रवार को शासन सचिवालय में पशु चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता और भविष्य में सुधार की संभावनाओं पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अक्टूबर में इस विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। उसी के फॉलोअप के लिए यह बैठक हुई। बैठक में राज्य के पशु चिकित्सा संस्थानों के अधिष्ठाताओं ने अपने कॉलेजों की प्रस्तुति दी।
बैठक में शासन सचिव, पशुपालन, गोपालन और डेयरी डॉ. समित शर्मा ने प्रस्तुितयों की सराहना करते हुए कहा कि आप सबने अपना काम शुरू कर दिया है, विश्वास है कि हम जल्द ही अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। वेटरिनरी कॉलेज को उत्कृष्टता का केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। डॉ शर्मा ने भौतिक और मानव संसाधन के बीच संतुलन पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए क्षेत्र में काम कर रहे पशु चिकित्सा अधिकारियों और शिक्षा संस्थानों के बीच तालमेल होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा...
सीकर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली द्वारा जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना "खुले या परित्यक्त बोरवेल,ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने से होने वाली घातक दुर्घटनाओं की रोकथाम-विनियम" की अक्षरशः पालना सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों की पालना में समस्त विकास अधिकारी, अधीशाषी अभियन्ता कार्यवाही करना सुनिश्चित करें:- भूमि,परिसर के मालिक द्वारा बोरवेल, ट्यूबवेल के निर्माण से पहले कम से कम 15 दिन पूर्व ग्राम पंचायत को लिखित रूप से सूचित किया जावे।
प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर, उनके अधिकार क्षेत्र में संचालित ड्रिलिंग रिगों के पंजीकरण और ड्रिल किए गए कुओं का ग्रामवार, ग्राम पंचायत वार डेटाबेस तैयार किया जावे।
ग्राम पंचायतें ...
नई दिल्ली। दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। उन्होने Delhi AIIMS में अंतिम सांस ली।
राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में 20 दिसंबर की सुबह हुए हादसे ने सबको दहला दिया। जहां बताया जा रहा है कि एक ट्रक और LPG टेंकर ट्रक में भिडंत के बाद जहां LPG टेंकर में ब्लास्ट हो गया वहीं भांकरोटा इलाके में एक साथ दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्लास्ट इतना भयावह था कि 4 लोगों की तो जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग झुलस गए, कई घायल हो गए। ब्लास्ट के बाद कई गाडिंया आपस में टकरा गई जिससे भी कई लोग घायल हुए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जाॅज और जयपुर कलेक्टर जितेन्द्र सोनी लगातार मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए। घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है।
गाड़ियों में फंसे लोगों को दमकल की मदद से बाहर निकाला जा रहा ह...
जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर को शनिवार, 14 दिसंबर को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में "डिजिटल 100 अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन शीर्ष 100 उच्च शिक्षण संस्थानों को प्रदान किया गया, जिन्होंने डिजिटल परिवर्तन के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों से शिक्षा जगत में नई मिसाल कायम की है।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डॉ. अंकित गांधी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सम्मान यूनिवर्सिटी की डिजिटल नवाचारों के प्रति प्रतिबद्धता और उच्च शिक्षा को आधुनिक तकनीकों के साथ जोड़ने की दिशा में किए गए प्रयासों का प्रमाण है।
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, "डिजिटल परिवर्तन के इस युग में, हमारी यूनिवर्सिटी...
जयपुर। नाम जलेबी बाई..., वॉल्यूम कम कर, पापा जग जाएगा... जैसे मस्तीभरे गानों को अपनी आवाज से सजाने वाली बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक ने इग्नाइट नाइट में पिंकसिटी में अपने फैन्स को जमकर झूमने को मजबूर कर दिया। सिंगर कुमार दीपक के साथ एक से बढ़कर एक गानों की दमदार प्रस्तुति ने दमदमाती डिस्को लाइट्स के बीच इग्नाइट नाइट में आकर्षक समां बांधा। पिंकसिटी के न्यू आतिश मार्केट स्थित इग्नाइट क्लब में साल 2024 की विदाई औश्र न्यू ईयर के आगमन के लिए प्री सेलिब्रेशन पर यह आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम में सुरों की मल्लिका और जलैबी बाई गाना फेम सिंगर ऋतु पाठक जैसे ही मंच पर आईं तो हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आया। कार्यक्रम को चार चांद लगाने में सिंगर ऋतु पाठक ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी और एक के बाद एक बॉलीवुड सॉग्स से दर्शकों को दिल जीता और कार्यक्रम की भव्यता को परवान पर पहुंचाया।
इग्ना...
जयपुर। पिंकसिटी में न्यू ईयर के आगमन के लिए प्रि सेलिब्रेशन का आगाज होने जा रहा है। इसी कड़ी में सुरों की मल्लिका और जलैबी बाई गाना फेम सिंगर ऋतु पाठक की इग्नाइट नाइट का आयोजन रविवार शाम, 15 दिसंबर को रात 8 बजे से होगा। जयपुर के न्यू आतिश मार्केट स्थित इग्नाइट क्लब में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें ऋतु पाठक के साथ बॉलीवुड सिंगर अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे। बॉलीवुड सिंगर कुमार दीपक इस लाइव कॉन्सर्ट में अपनी प्रस्तुति देंगे।
इग्नाइट क्लब के प्रमुख राजकुमार झाझरिया ने बताया कि हमारा मकसद पिंकसिटी के यूथ को प्रि न्यू ईयर सेलिब्रेशन का लुत्फ देना है, जहां बॉलीवुड सिंगर्स के गानों पर दमदमाती डिस्को लाइट्स के बीच डांस और मस्ती का जलवा एक साथ देखने को मिलेगा। सिंगर ऋतु पाठक ने अल्लाह दुहाई है, जलेबी बाई जैसे गानों में अपनी आवाज दी...
जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की स्पेशल यूनिट-द्वितीय, जयपुर इकाई द्वारा झुंझुनूं में कार्यवाही करते हुये बंशीधर योगी (आर.ए.एस.) उपखण्ड अधिकारी खेतड़ी, जिला झुंझुनूं को परिवादी से 2 लाख रुपये और कीमती डिनर-सैट रिश्वत्त के रूप में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की स्पेशल यूनिट द्वितीय, जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा एक शिकायत इस आशय की दी गई कि उसकी जमीन के विवाद में न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में दी गई डिक्री की पालना करवाने की एवज में आरोपी बंशीधर योगी (आर.ए.एस.) उपखण्ड अधिकारी द्वारा पहले 20 बीघा जमीन अपने नाम करवाने की मांग की। परिवादी द्वारा असमर्थता जाहिर करने पर 5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी के अनुनय विनय करने पर आरोपी 3 लाख रुपये रिश्वत ...
जयपुर। गुलाबी ठंड के बीच राजधानी जयपुर में एशिया फैशन टूर का जलवा देखने को मिलेगा। देश और दुनिया के जाने माने फैशन डिजाइनर्स के पहने कपड़ों को जाने माने मॉडल्स रैंप पर शो केस करेंगे। जयपुर के क्लब इग्नाइट में एशियन फैशन टूर जयपुर एडिशन 2024 को लेकर आयोजन टीम ने पत्रकारों से मुखाबित होते हुए बताया कि 13 से 16 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस फैशन शो कार्यक्रम में फैशन, कला और संस्कृति के क्षेत्र में बेहतरीन प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर युवा प्रतिभाओं के जरिए लेटेस्ट ट्रेंड को रैंप पर शो केस किया जाएगा।
कर्टेन रेजर कार्यक्रम के दौरान फेमिना मिस इंडिया, उत्तराखंड और फेमिना फाइनलिस्ट 2022 ऐश्वर्या नौटियाल भी मौजूद रहीं। जिन्होंने अपने प्रतिभाशाली मॉडल्स और डिजाइनर्स की टीम के साथ एक शानदार प्रस्तुती दी। आयोजन समिति के सदस्य गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस चार दिवसीय फैशन शो ...