India

NRC की अंतिम लिस्ट जारी, 19 लाख लोग असम से होंगे बाहर, 3.11 करोड़ वैध पाए गए

असम. भारत देश की यह एक बड़ी खबर है. एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. गृह मंत्रालय ने फाइनल लिस्ट की सूची जारी की. एनआरसी के स्टेट कॉर्डिनेटर प्रतीक हजेला ने बताया कि 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार लोगों का एनआरसी की फाइनल लिस्ट में जगह मिली और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया. जो लोग इससे संतुष्ट नहीं है, वे फॉरनर्स ट्रिब्यूनल के आगे अपील 120 दिनों के भीतर दाखिल कर सकते हैं. राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 51 कंपनियां तैनात की गई हैं. असम एनआरसी की पहली लिस्ट 1951 में जारी की गई थी. जब 30 जुलाई 2018 को ड्राफ्ट पब्लिश हुआ तो 40.7 लाख लोगों को बाहर रखा गया था. गौरतलब है कि साल 2005 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुआई में केंद्र सरकार, असम सरकार और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) के बीच त्रिपक्षीय बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि असम समझौते में किए ...

बच्ची और गुडिया का अनोखा बंधन, पहले गुडिया का इलाज करवाया, फिर खुद का प्लास्टर करवाया

नई दिल्ली. बच्चे कितने मासूम होते हैं इसकी बानगी दिल्ली के लोकनायक अस्पाताल में देखने को मिली. दरियागंज निवासी फरीन की 11 माह की बच्ची बेड से गिरकर घायल हो गई थी. पैर में फ्रैक्चर हो गया था. दो सप्ताह पहले अपनी 11 माह की बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची थीं, लेकिन बच्ची जिकरा मलिक दर्द से बहुत कराह रही थी, उसके लिए हर पल काटना बहुत मुश्किल था. मां की गोद में वह छटपटा रही थी, जब उसने डॉक्टर को इंजेक्शन लगाते देखा, तो और डर गई. काफी देर बाद भी जब जिकरा शांत नहीं हुई तो उसकी मां ने डॉक्टरों को बताया कि बच्ची की एक गुड़िया घर पर है, जिसे वो बहुत प्यार करती है. इतना ही नहीं उसे दूध पिलाने के बाद ही खुद पीती है. उसे खाना खिलाने के बाद ही खुद खाती है. बस फिर क्या था, डॉक्टरों की अनुमति से जब गुड़िया को अस्पताल लाया गया तो उसे देखते ही बच्ची खिल उठी. यह देख डॉक्टर भी हैरान थे. पर इस बीच जल्द ही डॉक्टर...

सत्यमेव, जयते...रिश्वतखोर RTO इंस्पेक्टर को राजस्थान के कैबिनेट मिनिस्टर रमेश मीणा ने लाइव रेड में पकड़ा

जयपुर(राजस्थान). राजस्थान में परिवहन विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन राजस्थान के बूंदी इलाके के बल्लोप-डाबी रिंग रोड से गुजर रहे राजस्थान के खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा के सामने ही वसूली का नजारा सामने आ गया. आरटीओ इंस्पेक्टर चंद्रशेखर शर्मा तीन-चार कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडे मारकर ट्रकों को रोक रहे थे और चालकों से वसूली कर रहे थे. मंत्री का काफिला देखकर इंस्पेक्टर ने सारे पैसे झाड़ियों में फेंक दिए. मंत्री ने गाड़ी रुकवाकर इंस्पेक्टर से पूछताछ की तो उसने वसूली से साफ मना कर दिया. बाद में उनके स्टाफ ने तलाशी ली तो झाड़ियों में से 8300 रुपए बंडल में लिपटे मिले. इसके बाद इंस्पेक्टर शर्मा ने मंत्री के पैर पकड़ लिए और गिड़गिड़ाते हुए बोलने लगा कि मुझे माफ कर दो, आगे से ऐसा नहीं करूंगा. हालांकि खुद कैबिनेट मिनिस्टर रमेश मीणा राजस्थान में खाद्य और आपूर्ति मंत्...

18 करोड़ पहुंची बीजेपी कार्यकर्ताओं की संख्या, बीजेपी से बड़े अब सिर्फ 8 देश

नई दिल्ली.भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि पार्टी ने अपने साथ लोगों को और कार्यकर्ताओं को जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हर वह तौर तरीक़ा बीजेपी अपना रही है जिससे हर वर्ग, हर उम्र, हर जाति के व्यक्ति को अपने साथ जोड़ा जा सके. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की लीडरशिप का ही नतीजा है कि बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर रोज़ नए रिकॉर्ड बना रही है. अभियान में 5,81,34,242 सदस्य ऑनलाइन माध्यम से पार्टी से जुड़े. वहीं 62,35,967 सदस्य फॉर्म के जरिए यानी ऑफलाइन माध्यम से पार्टी से जुड़े. इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन का राष्ट्रीय स्तर का चुनाव दिसंबर में होगा. पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम नवीनतम सदस्यता अभियान के अनुसार 7 करोड़ तक पहुंच जाएंगे. 11 करोड़ सदस्यों में इन सदस्यों के जुड़ने से अब पार्टी के सदस्यों की सं...

राहुल के ट्वीट पर बौखलाया PAK, पाक मंत्री फवाद बोले- राहुल की राजनीति की सबसे बड़ी समस्‍या कंफ्यूजन है

नई दिल्‍ली. राहुल गांधी के ट्वीट के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है. भारत और पाक के बीच 370 हटाने के बाद जुबानी औ बयानी जंग तेज हो गई है. पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी ने पाकिस्‍तान को आतंकवाद का पोषक क्या बताया पाकिस्तानी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कांग्रेस नेता पर निशाना साध दिया. फवाद हुसैन ने जवाबी ट्वीट में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'आपके राजनीति की सबसे बड़ी समस्‍या कंफ्यूजन है. जरा यथार्थ के करीब जाकर स्‍टैंड लीजिए. अपने परदादा (पंडित नेहरू) की तरह स्‍टैंड लीजिए जो भारतीय पंथनिरपेक्षता और उदार विचारों के प्रतीक हैं.' और तो और फवाद ने साथ ही शायराना अंदाज में राहुल पर कटाक्ष किया- 'ये दाग-दाग उजाला ये शब-गजीदा सहर, वो इंतजार था जिसका ये वो सहर तो नहीं.' दरअसल कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार की मुखालफत क...

राहुल गांधी का दो टूक जवाब, पाक आंतकवाद का पोषक है, कश्मीर भारत का आंतरिक मामला

नई दिल्ली. कश्मीर मसले पर भारत एकजुट है, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ कर दिया है. राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला करार देते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथ भी लिया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं. लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. इस मामले में पाकिस्तान और अन्य किसी भी देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है. जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है. इस हिंसा का पाकिस्तान समर्थन कर रहा है. पाकिस्तान पूरी दुनिया में आंतकवाद का पोषक है.' राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान में खलबली मची है. पाक और वहां की मीडिया अब तक भारत के कई कांग्रेस नेताओं के बयानों को तोड़ मरोड़ कर दिखा रहे थे और प्रोपेगंडा के तहत भारत में अराजकता और विरोध का माहौल दिखाया जा रहा था. ...

ACB प्रकरण में पूर्व IAS उमराव सालोदिया को जेल

जयपुर. राजस्थान से एक बड़ी खबर आई है. जयपुर के नींदड़ क्षेत्र में 78 बीघा जमीन से जुड़े प्रकरण में पूर्व आईएएस उमराव सालोदिया को जेल भेज दिया गया है.ACB ने सालोदिया प्रकरण में चालान पेश किया और इस दौरान खुद सालोदिया भी मौजूद रहे, लेकिन कोर्ट ने सालोदिया को जमानत देने के बजाए 6 सितंबर तक जेल भेजने के आदेश दिए. सालोदिया पर यह आरोप तब के हैं जब वो रेवेन्यू बोर्ड में चेयरमैन के पद पर थे. आरोप है कि सोलादिया की मिलीभगत से ही इस करोड़ों की जमीन का नामांतरण खोला गया था. ACB ने उमराव सालोदिया को धारा 120(बी) का आरोपी बनाते हुए जांच की और उनको दोषी माना. हम आपको बता दें कि यह वही सालोदिया हैं जिन्होने 2019 के लोकसभा चुनाव में जयपुर सीट से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था और बुरी तरह से चुनाव हार गए थे. इससे पहले लम्बे समय राजस्थान में आईएएस के पद पर सेवाएं दी लेकिन सीनियर होने के बावजूद मुख्य सचिव नहीं...

G-7 में मोदी और ट्रम्प की मुलाकात का जलवा, जानिए दोनों की मुलाकात की 10 बड़ी बातें

बिआरित्ज (फ्रांस). जी-7 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप की मुलाकात ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. मोदी और ट्रम्प की बॉन्डिंग इस दौरान साफ देखने को मिली. इतना ही नहीं पूरे आत्मविश्वास से लबरेज पीएम मोदी ने कश्मीर पर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रम्प की मौजूदगी में साफ कहा कि पाकिस्तान के साथ सभी मसले हम सुलझा लेंगे और किसी को कष्ट उठाने की जरूरत नहीं है. डॉनल्ड ट्रंप ने भी उनकी इस बात का समर्थन किया. जिससे कश्मीर पर अमेरिका से मध्यस्थता की उम्मीद लगाए बैठे पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तगड़ा झटका देते हुए अपने इरादे साफ कर दिए. गौरतलब है कि ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका जी-7 समूह का हिस्सा हैं. भारत इसका हिस्सा नहीं है लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने पीएम मोदी को व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित किया. विदेश मंत्रालय के मुताबिक यह ...

पीवी सिंधु ने जीती वर्ल्ड चैम्पियनशिप, भारत की बेटी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

सिंधु ने बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया. इस जीत के साथ ही सिंधु विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.PM मोदी बोले- पीढ़ियों को मिलेगी प्रेरणा

बीजेपी विधायक की अपनी ही पार्टी की महिला नेता पर अभद्र टिप्पणी कितनी जायज? हर तरफ निंदा, स्पेशल रिपोर्ट

जयपुर/ नई दिल्ली(Special report). लगता है भाजपा के नेता अपने ही चुनावी वादों और मुद्दों से भटक गए हैं. महिला सुरक्षा और सम्मान के नाम पर उनके स्वाभिमान की रक्षा करने का वादा करने वाले भाजपा नेता ही पार्टी लाइन से भटक गए हैं. राजस्थान बीजेपी के एक विधायक ने 22 अगस्त 2019 को अपनी ही पार्टी की एक महिला नेता पर अभद्र टिप्पणी कर दी. जयपुर के सांगानेर से बीजेपी के विधायक अशोक लाहोटी ने पार्टी नेता सुमन शर्मा को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जो अभद्र थी. खास यह कि जिस समय विधायक ने टिप्पणी की, सुमन शर्मा भी मौजूद थीं. इतना ही नहीं सुमन शर्मा पर इस दौरान की गई टिप्पणी का असर यह हुआ कि ना केवल पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष खुद सुमन शर्मा असहज हो गई बल्कि साथ बैठी महिला कार्यकर्ता भी शर्मिदंगी महसूस करने लगीं. लाहोटी ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था के गिरते स्तर पर बीजेपी द्वारा आयोजित प्रदर्शन क...