18 करोड़ पहुंची बीजेपी कार्यकर्ताओं की संख्या, बीजेपी से बड़े अब सिर्फ 8 देश


नई दिल्ली.भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि पार्टी ने अपने साथ लोगों को और कार्यकर्ताओं को जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हर वह तौर तरीक़ा बीजेपी अपना रही है जिससे हर वर्ग, हर उम्र, हर जाति के व्यक्ति को अपने साथ जोड़ा जा सके. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की लीडरशिप का ही नतीजा है कि बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर रोज़ नए रिकॉर्ड बना रही है. अभियान में 5,81,34,242 सदस्य ऑनलाइन माध्यम से पार्टी से जुड़े. वहीं 62,35,967 सदस्य फॉर्म के जरिए यानी ऑफलाइन माध्यम से पार्टी से जुड़े. इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन का राष्ट्रीय स्तर का चुनाव दिसंबर में होगा. पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम नवीनतम सदस्यता अभियान के अनुसार 7 करोड़ तक पहुंच जाएंगे. 11 करोड़ सदस्यों में इन सदस्यों के जुड़ने से अब पार्टी के सदस्यों की संख्या 18 करोड़ होगी. नड्डा ने बताया कि पहले हमारी (बीजेपी की) सदस्य संख्या 11 करोड़ थी. इस बार सदस्यता अभियान के दौरान 5 करोड़ 81 लाख 34 हजार 242 लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से सदस्यता ली. यह पिछली सदस्य संख्या का 50 प्रतिशत से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि दुनिया में केवल 8 देश ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं से ज्यादा है.