राहुल गांधी का दो टूक जवाब, पाक आंतकवाद का पोषक है, कश्मीर भारत का आंतरिक मामला


नई दिल्ली. कश्मीर मसले पर भारत एकजुट है, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ कर दिया है. राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला करार देते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथ भी लिया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं. लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. इस मामले में पाकिस्तान और अन्य किसी भी देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है. जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है. इस हिंसा का पाकिस्तान समर्थन कर रहा है. पाकिस्तान पूरी दुनिया में आंतकवाद का पोषक है.' राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान में खलबली मची है. पाक और वहां की मीडिया अब तक भारत के कई कांग्रेस नेताओं के बयानों को तोड़ मरोड़ कर दिखा रहे थे और प्रोपेगंडा के तहत भारत में अराजकता और विरोध का माहौल दिखाया जा रहा था. कांग्रेस नेताओं के बयानों को पाकिस्तान अब तक एनकेश करने में लगा था. बडी बात यह है कि यह बयान उस वक्त आया है जब जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का विरोध कर रही कांग्रेस अब डैमेज कंट्रोल में जुटी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने सरकार विरोधी रुख में नरमी लाते हुए साफ किया कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें पाकिस्तान या किसी दूसरे देश के दखल देने की कोई जगह नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में हिंसा पाकिस्तान प्रायोजित है.