राहुल के ट्वीट पर बौखलाया PAK, पाक मंत्री फवाद बोले- राहुल की राजनीति की सबसे बड़ी समस्‍या कंफ्यूजन है


नई दिल्‍ली. राहुल गांधी के ट्वीट के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है. भारत और पाक के बीच 370 हटाने के बाद जुबानी औ बयानी जंग तेज हो गई है. पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी ने पाकिस्‍तान को आतंकवाद का पोषक क्या बताया पाकिस्तानी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कांग्रेस नेता पर निशाना साध दिया. फवाद हुसैन ने जवाबी ट्वीट में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'आपके राजनीति की सबसे बड़ी समस्‍या कंफ्यूजन है. जरा यथार्थ के करीब जाकर स्‍टैंड लीजिए. अपने परदादा (पंडित नेहरू) की तरह स्‍टैंड लीजिए जो भारतीय पंथनिरपेक्षता और उदार विचारों के प्रतीक हैं.' और तो और फवाद ने साथ ही शायराना अंदाज में राहुल पर कटाक्ष किया- 'ये दाग-दाग उजाला ये शब-गजीदा सहर, वो इंतजार था जिसका ये वो सहर तो नहीं.' दरअसल कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार की मुखालफत कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब मामले पर यू टर्न करते हुए भारत सरकार का समर्थन किया है और पाकिस्तान को साफ कहा कि वो आतंकवाद का पोषक है, कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. इस मामले में पाकिस्तान और अन्य किसी भी देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है. इसके बाद जिस पाकिस्तान को यह गलतफहमी थी कि भारत में कांग्रेस और पाकिस्तान की विचारधारा 370 हटाए जाने के मामले में एक जैसी थी उस पाकिस्तान को राहुल गांधी ने ठेंगा दिखाते हुए साफ कर दिया कि वो पहले सच्चे देशभक्त हैं राजनीति उसके बाद है. और मसला जब भारत और पाकिस्तान का हो तो पाक का हस्तक्षेप उन्हे कतई बर्दाश्त नहीं. क्या था राहुल गांधी का ट्वीट- 'मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं. लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. इस मामले में पाकिस्तान और अन्य किसी भी देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है. जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है. इस हिंसा का पाकिस्तान समर्थन कर रहा है. पाकिस्तान पूरी दुनिया में आंतकवाद का पोषक है.