India

सीताराम येचुरी के बेटे का 35 साल की उम्र में कोरोना से निधन

गुरुग्राम। सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के 35 वर्षीय बेटे आशीष येचुरी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके बड़े बेटे आशीष येचुरी का आज सुबह कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया. आशीष कोरोना वायरस से संक्रमित थे, गुरुग्राम के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. राजस्थान के CM अशोक गहलोत, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त की है....

रेमडेसिविर नहीं है कोई रामबाण दवा, सोचे समझें, भेड़ चाल न चलें, किडनी डैमेज और हार्ट फैल का है खतरा

नई दिल्ली। अभी पूरे देश में एक इंजेक्शन का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है और वह है रेमडेसिविर इंजेक्शन। ऐसा माहौल बन गया है कि जैसे यह इंजेक्शन किसी ने लगा लिया तो वह कोरोना के कारण मौत के मुंह में नहीं जाएगा। लोग बिना चिकित्सक की सलाह के ही इस इंजेक्शन को लगवा रहे हैं या चिकित्सक पर भी यह इंजेक्शन लगाने का दबाव बना रहे हैं। कुछ प्राइवेट अस्पताल भी ऐसे हैं जिन्होंने मरीजों और उनके परिजनों के बीच इस इंजेक्शन का ऐसा माहौल बना दिया है कि जैसे इसके बिना मौत निश्चित है। लेकिन यह सब मिथ्या है। डर बेवजह का है। कोरोना के इलाज के लिए रेमडेसिविर की इसी गलत धारणा के बीच मांग बढ़ गई है। इंटरनेट, टीवी, मीडिया, व्हाट्स एप ग्रुप्स, फेसबुक पर लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की गुहार लगाते दिख रहे हैं। ब्लैक में भी कई गुना दामों पर इसे खरीदने के लिए पागल हुए जा रहे हैं। यही कारण है कि इसकी कालाबाजारी भी बढ़ गई है...

राजस्थान में ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर की कमी, केंद्र से आपूर्ति बढ़ाने की मांग, राज्य के सभी सांसदों को सहयोग के लिए लिखा चिकित्सा मंत्री ने पत्र

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा राजस्थान में ऑक्सीजन और रेमेडेसिवीर इंजेक्शन की कमी पर चिंता जताई है। और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से दूरभाष पर बात कर एवं पत्र लिखकर राज्य में दैनिक मेडिकल ऑक्सीजन उपभोग की मांग के अनुरूप राष्ट्रीय प्लान में आवंटित तरल मेडिकल ऑक्सीजन की निर्धारित मात्रा को तत्काल बढ़ाकर 250 मैट्रिक टन तथा इस माह के अंत तक 325 मैट्रिक टन करने का आग्रह किया है। साथ ही की आपात स्थिति को देखते हुए 120 मैट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन तत्काल उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कोरोनो के उपचार में काम आने वाली रेमडेसिविर की आपूर्ति भी सुनुश्चित करने का आग्रह किया है। डॉ शर्मा ने तरल मेडिकल ऑक्सीजन के सुचारू व सुगम परिवहन के लिए तात्कालिक रूप से 100 मैट्रिक टन क्षमता के तथा सात दिवस पश्चात 200 मैट्रिक टन क्षमता के पर्याप्त टेंकर ...

Remdesiver इंजेक्शन को ब्लैक करते 6 युवक गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस ने यहां कोरोना महामारी के बीच ब्लैक में Remdesiver इंजेक्शन बेचते 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। यह लोग 4 हजार की कीमत वाले इंजेक्शन को 5 गुना तक अधिक दामों में बेच रहे थे। बताया जा रहा है इनमें एक BJP नेता का रिश्तेदार भी है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की CIU टीम ने यह बड़ी कार्रवाई मुरलीपुरा थाना इलाके में की है। पुलिस ने FSL जांच के लिए इंजेक्शन भेज दिए हैं।   पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी क्राइम दिंगत आनंद ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए गठित सीएसटी टीम जयपुर में करीब 48 स्थानों पर बोगस ग्राहक बनकर पहुंची। मुरलीपुरा में समर्थ मेडिकल स्टोर पर पुलिस ने दो इंजेक्शन मांगे, तो दुकानदार जयप्रकाश वर्मा ने शॉर्टेज बताते हुए ब्लैक में 15 हजार रुपए प्रति इंजेक्शन की कीमत बताई। जिसके बाद दुकान पर आरोपी दलवीर सिंह दो इंजेक्शन लेकर पहुंचा तो पुलिस ने दोन...

राजस्थान में 24 घंटे में 62 की कोरोना से मौत, 14 हजार 622 नए कोरोना केस मिले

जयपुर। राजस्थान में 21 अप्रैल को 14 हजार 622 नए कोरोना केस सामने आए। वहीं 62 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में भी कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया, जहां 3101 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले तो 5 लोगों की मौत हो गई। जयपुर के प्रताप नगर में 139, मालवीय नगर में 135, जगतपुरा में 131, मानसरोवर में 130 केस मिले। सांगानेर में 99, शास्त्री नगर में 84, टोंक रोड पर 97, सोडाला में 82, वैशाली में 80, झोटवाड़ा में 82, जवाहर नगर में 77, गांधी नगर में 52, गोपालपुरा में 71, दुर्गापुरा में 55, सिविल लाइंस में 48, विद्याधर नगर में 82, पत्रकार कॉलोनी में 72, अजमेर रोड पर 60, आदर्श नगर में 51, सी स्कीम में 51, राजापार्क में 43, किरण पथ में 40, मुरलीपुरा में 51 संक्रमित सामने आए। जयपुर के अलावा अन्य जिलों की बात करें तो राजस्थान के उदयपुर में 1101, जोधपुर में 1523, कोटा में 1121, डूंगरपुर में 301, धौलपुर में 179, चितौड़...

केंद्र सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी फ्री वैक्सीन लगाए, वरना आक्रोश बढ़ेगा: अशोक गहलोत, CM

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी फ्री वैक्सीन लगाने की मांग की है। गहलोत ने कहा कि 'केन्द्र सरकार को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा करनी चाहिए। फ्री वैक्सीन ना मिलने पर युवाओं का केन्द्र सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ेगा।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राज्यों द्वारा लगातार मांग करने के बाद केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के वैक्सीनेशन का फैसला किया है जिसका हम स्वागत करते हैं। केन्द्र सरकार को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा करनी चाहिए। फ्री वैक्सीन ना मिलने पर युवाओं का केन्द्र सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ेगा। राज्यों में सभी आयुवर्ग के लोगों को एक ही मशीनरी (मेडिकल स्टाफ) वैक्सीन लगाएगी। यह उचित नहीं होगा कि युवाओं से पैसे लिए ...

नासिक के अस्पताल में लीक हुआ ऑक्सीजन टैंक, 22 मरीजों की मौत, कई की हालत गंभीर

कोरोना संकटकाल के बीच एक बड़ी दुखद खबर आई है। नासिक में जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक कर गया, जिससे 22 मरीजों के मौत की सूचना है। इस हादसे के बाद पूरे अस्पताल और नासिक प्रशासन में हड़कंप मच गया। हादसे के वक़्त अस्पताल में 171 मरीज थे. उधर ऑक्सीजन लीक होने की घटना के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. इस दुखद घटना के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि 'लीकेज को कंट्रोल कर लिया गया है. जिन मरीजों की मौत हुई है वह वेंटीलेटर पर थे.' बताया जा रहा है कि टैंकर भरने के दौरान यह रिसाव हुआ है. रिसाव होने की वजह से अस्पताल परिसर के अलावा आसपास के इलाके में भी ऑक्सीजन फैल गई थी. 25 लोगों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।...

सरकारों को 400 में तो निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी कोविशील्ड की एक डोज, कीमत हुई तय

नई दिल्ली। कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत तय हो गई है। वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए दाम तय कर दिए। प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये तो राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन दी जाएगी. बता दें कि भारत सरकार ने हाल ही में वैक्सीनेशन के नए चरण का ऐलान किया है. इस चरण में राज्य सरकार और प्राइवेट अस्पताल सीधे वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन खरीद कर पाएंगे. अभी तक सिर्फ केंद्र सरकार ही वैक्सीन खरीद रही थी और अलग-अलग राज्यों में बांट रही थी. अब 50 फीसदी वैक्सीन केंद्र सरकार को, जबकि बाकी 50 फीसदी राज्य सरकारें सीधे वैक्सीन निर्माताओं से ले पाएंगी. साथ ही प्राइवेट सेक्टर भी ऐसा कर सकेगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा जो नई लिस्ट जारी की गई है उसके अनुसार वैक्सीन का दाम राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति ड...

सरकारों को 400 में तो निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी कोविशील्ड की एक डोज, कीमत हुई तय

नई दिल्ली। कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत तय हो गई है। वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए दाम तय कर दिए। प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये तो राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन दी जाएगी. बता दें कि भारत सरकार ने हाल ही में वैक्सीनेशन के नए चरण का ऐलान किया है. इस चरण में राज्य सरकार और प्राइवेट अस्पताल सीधे वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन खरीद कर पाएंगे. अभी तक सिर्फ केंद्र सरकार ही वैक्सीन खरीद रही थी और अलग-अलग राज्यों में बांट रही थी. अब 50 फीसदी वैक्सीन केंद्र सरकार को, जबकि बाकी 50 फीसदी राज्य सरकारें सीधे वैक्सीन निर्माताओं से ले पाएंगी. साथ ही प्राइवेट सेक्टर भी ऐसा कर सकेगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा जो नई लिस्ट जारी की गई है उसके अनुसार वैक्सीन का दाम राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति ड...

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,95,041 नए मामले सामने आए, 2,023 की मौत

जयपुर। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,95,041 नए मामले सामने आए, 2,023 की मौत हो गई। अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हो गई है। 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 पहुच गई है। अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है।