Politics

LAC पर चीन ने धोखे से किया भारत के जवानों पर हमला, 20 जवान शहीद, चीन के भी कई सैनिकों के मरने की खबर

नई दिल्ली. इस वक्त देश की सबसे बड़ी खबर है कि भारत और चीन के सैनिक गलवान घाटी में LAC पर आपस में भिड़ गए. जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है और कहा है कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उधर चीन को भी इस पूरे मामले में बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन चीन की ओर से अभी तक कोई इस मामले में अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले खबरें आई थी कि भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी और दो सैनिक शहीद हो गए.    बड़ी बात यह है कि LAC पर 40 साल बाद कोई जवान शहीद हुए हैं है. लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद के बाद यह घटनाक्रम बढ़ा, जिसके बाद दोनों ही देशों में तनाव परवान पर चढ़ता नजर आ रहा है. हालांकि तनाव की स्थिति को टालने के लिए दोनों ही देशों के सैन्य अधिकारी लगातार संपर्क में हैं. उधर भारत के रक्षा मंत्री ने इस संदर्भ...

भारत के इलाके को अपना बताने वाले नक्शे को नेपाल की संसद में मंजूरी, विवाद की आशंका बढ़ी

काठमांडू. नेपाल में आखिरकार विवादित राजनीतिक नक्शे को लेकर पेश किए गए संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल ही गई. बड़ी बात यह है कि नेपाल ने इसमें लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा के कुल 395 वर्ग किलोमीटर के भारतीय इलाके को अपना बताया है. विपक्षी नेपाली कांग्रेस और जनता समाजवादी पार्टी नेपाल ने संविधान की तीसरी अनुसूची में संशोधन से संबंधित सरकार के विधेयक का समर्थन दिया. चीन की शह पर नेपाल ने यह बड़ा कदम उठाया है. संशोधन विधेयक अब राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है. संसद में पास किेए गए इस नए नक्शे में लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को नेपाल ने अपने क्षेत्र में दिखाया है जिसका भारत लगातार विरोध कर रहा है. सीमा विवाद के बीच इस विवादित नए नक्शे को मंजूरी दिलाने के लिहाज से संविधान संशोधन बिल पर चर्चा कर वोटिंग के लिए नेपाल संसद का विशेष सत्र शनिवार को शु...

राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश, एसओजी करेगी जांच: अशोक गहलोत

जयपुर. राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त की जांच अब एसीबी के साथ साथ एसओजी भी करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने जांच शुरू कर दी है. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने JW मेरिएट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. साथ ही कहा कि मोदी जी कहते हैं कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे, भारत कांग्रेस मुक्त कभी नहीं होगा. देश की रग-रग में कांग्रेस है, देश के DNA में कांग्रेस है. लेकिन मोदी जी, उनकी सरकार, उनकी पार्टी नेस्तनाबूद हो जाए तो आश्चर्य नहीं करना चाहिए क्योंकि जनता उनके कारनामों को देख चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, राज्यसभा के चुनाव दो महीने पहले हो सकते थे, तैयारी हो गई थी. उसके बावजूद अचानक चुनाव को बिना कारण के स्थगित कर दिया गया क्योंकि बीजेपी की होर्स ट्रेडिंग पूरी नहीं हुई थी. विधायकों को तोड़ने की साजिश हो रही है. लेकिन ...

राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश पर CM अशोक गहलोत के 10 बड़े बयान

जयपुर. राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिंतित हैं और इस चिंता के बीच मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसीबी को भी पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. पर बड़ी बात यह है कि गुजरात में कांग्रेस विधायकों के लगातार इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी चिंतित है. महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में जो हुआ वह कहीं राजस्थान में ना हो जाए इस बात का पूरा अंदेशा है. बताया यह भी जा रहा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त का दौर इस वक्त परवान पर है और एक बड़ी राशि राजस्थान में पहुंच चुकी है. अशोक गहलोत को बहुत करीब से जानने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने अशोक गहलोत को इतना चिंतित पहले कभी नहीं देखा लेकिन वह चुनौतियों से निपटने में बेहद माहिर भी हैं. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्या 10 बड़ी बातें कहीं, आइए आपको बताते हैं.   गहलोत की 10 ब...

पहले की राजस्थान की सभी सीमाएं सील, फिर तुरंत बदले आर्डर

जयपुर. राजस्थान की सीमाएं सील नहीं होंगी. राजस्थान सरकार ने आदेशों में संशोधन किया. पहले 7 दिनों के लिए सील के आदेश जारी कर दिए और फिर कुछ ही देर बाद DG प्रशासन, कानून-व्यवस्था ML लाठर ने संशोधित आदेश जारी किए. और कहा- 'सील' को पढ़ा जाए 'आवागमन पर नियंत्रण.' गौरतलब है कि बुधवार को पहले कोरोना के कहर के बीच राजस्थान की सभी सीमाएं एक बार फिर सील कर दी गई. सभी बॉर्डर पर बने नाकों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. DG प्रशासन, कानून-व्यवस्था ML लाठर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब ना तो बिना इजाजत कोई आ सकेगा और ना ही कोई राज्य से बाहर जा सकेगा. लगातार कोरोना के बढते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने यह फैसला किया था.लेकिन कुछ ही देर बाद फिर से संशोधित आदेश जारी किया गया. बडी बात यह है कि राजस्थान के अलावा कई और अन्य राज्यों ने भी अपनी सीमाएं सील करने का फैसला किया...

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माता को हुआ कोरोना

मध्‍यप्रदेश के गुना से पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माता को कोरोना हो गया है. इलाज के लिए मैक्‍स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. अस्‍पताल ने उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्‍टि कर दी है. जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत होने पर सोमवार को ही साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और लक्षण नजर आने पर दोनों का कोरोना टेस्ट हुआ था. आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में हालांकि सुधार हो रहा है. मंगलवार को आई दोनों की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. अभी तक उनके कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का स्रोत पता नहीं चल सका है.इसका पता लगाया जा रहा है....

वो हैं जरा खफा-खफा... ज्योतिरादित्य सिंधिया का अब बीजेपी से भी मोहभंग!

मध्यप्रदेश. क्या 18 बरस तक कांग्रेस की राजनीति करने के बाद 9 मार्च, 2020 को पार्टी छोड़ 11 मार्च को विधिवत सदस्यता लेकर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का अब बीजेपी से भी मोहभंग हो गया है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी अटकलों का बाजार फिर से गर्म हैं. यह चर्चा इसलिए शुरू हुई है क्योंकि सोशल मीडिया पर अचानक दावा होने लगा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर बीजेपी शब्द हटाकर ट्वीटर बायो फिर से ‘पब्लिक सर्वेंट’ अपडेट कर दिया है. और यह कुछ वैसा ही कदम है जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ने से ठीक पहले किया था. तब सिंधिया ने पब्लिक सर्वेंट के साथ क्रिकेट प्रेमी भी लिखा रहने दिया था. इसके बाद कांग्रेस से उनके मतभेद खुलकर सामने आए थे और उन्होंने भाजपा का रुख कर लिया था. कहा गया कि अब ठीक ऐसा ही फिर हुआ है.   हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अचानक मीडिया में...

राज्यसभा की 18 सीटों मतदान 19 जून को

नई दिल्ली.देश में कोरोना के कारण टाले गए राज्यसभा चुनाव अब 19 जून को होंगे, हालांकि यह चुनाव केवल 18 सीटों पर होंगे, जो सात राज्यों में मौजूद हैं. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग होगी. आंध्र प्रदेश की चार, गुजरात की चार, झारखंड की दो, मध्यप्रदेश की तीन, मणिपुर की एक, मेघालय की एक, राजस्थान की तीन सीटों पर फिलहाल यह चुनाव होगा और इसी दिन मतगणना करके चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी घोषणा की है. सभी राज्यों को चुनाव तैयारियां करवाने के आदेश दिए गए हैं. गौरतलब है कि 17 राज्यों की 55 सीटों के राज्यसभा सांसदों को कार्यकाल अप्रेल में पूरा हो चुका है. गौरतलब है कि फरवरी महीने में चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 55 सीटों के लिए अधिसूचना जारी की थी लेकिन इन 55 सीटों में से दस राज्यों की 37 सीटें ऐसी रहीं जिन पर सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया ...

केंद्र के बाद राजस्थान सरकार ने जारी की अनलॉक 1.0 की गाइडलाइन, जानें बड़ी बातें

जयपुर. केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक 1.0 की गाइडलाइन जारी करने के बाद राजस्थान सरकार ने भी संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है. बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राय मशवरा के बाद में राजस्थान सरकार के प्रशासनिक अमले ने इस पूरी रणनीति पर काम किया और उसके बाद में यह संशोधित गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन में हालांकि अधिकतर चीजें केंद्र सरकार की गाइडलाइंस सेे ही प्रेरित हैं लेकिन कुछ मामलों में राज्य सरकार ने स्वतंत्र फैसले लिए हैं. राजस्थान सरकार में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने विस्तार से इनकी जानकारी दी. बड़ी बातें: - स्वीकृत सभी मार्गों पर बसें चालू हो सकेंगी. - कंटेनमेंट जोन में फ़िलहाल पाबंदी जारी रहेगी. - प्रदेश में रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. - सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालय पूरी कर्मचारी क्षमताओं के साथ खो...

मन की बात: देश अब खुल गया है हमें और ज्यादा सतर्कता की जरूरत- PM मोदी

नई दिल्ली.देश में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के मार्फत देश से मुखातिब हुए. इस दौरान कई बड़ी बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम का यह 65वां संस्करण था. PM ने बीते सोमवार को इस कार्यक्रम के लिए जनता से सुझाव भी मांगे थे. PM ने लॉकडाउन के दौरान तीसरी बार जनता को इस कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने इससे पहले 29 मार्च और फिर 26 अप्रैल को 'मन की बात' की थी. PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'तमाम सावधानियों के साथ हवाई जहाज उड़ने लगे हैं. धीर-धीरे उघोग भी चलना शुरू हुआ है. यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है. ऐसे में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है.' उन्होंने कहा कि दुनिया के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस कम फैला है. अब ह...