मन की बात: देश अब खुल गया है हमें और ज्यादा सतर्कता की जरूरत- PM मोदी


नई दिल्ली.देश में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के मार्फत देश से मुखातिब हुए. इस दौरान कई बड़ी बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कही.

कार्यक्रम का यह 65वां संस्करण था. PM ने बीते सोमवार को इस कार्यक्रम के लिए जनता से सुझाव भी मांगे थे. PM ने लॉकडाउन के दौरान तीसरी बार जनता को इस कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने इससे पहले 29 मार्च और फिर 26 अप्रैल को 'मन की बात' की थी.

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'तमाम सावधानियों के साथ हवाई जहाज उड़ने लगे हैं. धीर-धीरे उघोग भी चलना शुरू हुआ है. यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है. ऐसे में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है.'

उन्होंने कहा कि दुनिया के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस कम फैला है. अब हमें आगे और सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी का नियम हो, मुंह पर मास्क लगाने की बात हो, या घर में रहना हो, हमें सभी बातों का पालन करना है. PM नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा, 'हमारी जनसंख्या ज़्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा, फिर भी हमारे देश में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फ़ैल सका, जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला. कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम. जो नुकसान हुआ, उसका दु:ख हम सबको है. लेकिन जो कुछ भी हम बचा पाएं हैं, वो निश्चित तौर पर देश की सामूहिक संकल्पशक्ति का ही परिणाम है.'

 

PM ने कहा 'हमारे देश में भी कोई वर्ग ऐसा नहीं है जो कठिनाई में न हो, परेशानी में न हो. लेकिन संकट की इस घड़ी में सबसे बड़ी चोट हमारे गरीब, मजदूर, श्रमिक वर्ग पर पड़ी है. उनकी तकलीफ, उनका दर्द, उनकी पीड़ा शब्दों में नहीं कही जा सकती.'

PM ने अपने संबोधन में कहा, 'कोरोना के खिलाफ लड़ाई का यह रास्ता लंबा है. एक ऐसी आपदा जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज नहीं है, जिसका कोई पहले का अनुभव ही नहीं है. ऐसे में नई नई चुनौतियों और उसके कारण परेशानियां हम अनुभव कर रहे हैं.’

अधिक खबरें पढ़ने के लिए यह क्लिक करें 

 

अनलॉक 1.0 की गाइडलान जारी, 8 जून से खुलेंगे मंदिर, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट

अनलॉक 1.0 की गाइडलान जारी, 8 जून से खुलेंगे मंदिर, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा, PM ने देश के नाम पत्र में लिखी यह 10 बड़ी बातें

राजस्थान में गुटखा, तंबाकू, सिगरेट, पान, बीड़ी की बिक्री से रोक हटी, ऑटो-टैक्सी चलाने की भी मिली छूट