नई दिल्ली. इस बार बजट में स्वास्थ्य पर खासा ध्यान दिया गया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों और देश की जरूरत के मुताबिक देश के केन्द्रीय बजट. 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा की. स्वाथ्य और हेल्थकेयर सेक्टर के लिए बजट 94 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रुपये का किया गया. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इस बजट में 35, 000 करोड़ रुपये रखे गए हैं. लोगों को अच्छा स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन प्रदान करने का वादा मोदी सरकार ने इस बजट में किया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इतिहास में यह पल एक नए युग के अवतरण की शुरूआत है, भारत सही मायनों में संभावनाओं और उम्मीदों की धरती बनने के लिए तैयार है. वित्त वर्ष 2020-21 में सरकार ने 4.21 लाख करोड़ रुपए खर्च किए. इस वित्त वर्ष 2021-22 में सरकार ने 4.39 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य ...
नॉर्वे. दुनिया में एक ओर जहां कोरोना वैक्सीन आने के साथ ही लोगों को राहत मिली थी. लोग चैन की सांस लेने लगे थे और इस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन से उम्मीद की एक बड़ी किरण नजर आई थी. भारत मे भी एक दिन पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया है. इस बीच में एक निराशाजनक खबर है, जिसने सबको डरा दिया है. यह खबर नॉर्वे से है. जहां कोरोना वैक्सीन लेने के बाद में करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. नॉर्वे में फाइजर की कोरोना वैक्सीन (Pfizer Coronavirus Vaccine) की पहली डोज लेने के बाद 29 लोगों की मौत हो गई.
न्यूयार्क पोस्ट ने हेल्थ डिपार्टमेंट के हवाले से बताया कि इनमें 13 लोग ऐसे हैं जिनकी मौत वैक्सीन के साइड इफेक्ट की वजह से हुई. ये सभी नर्सिंग होम में भर्ती थे और कम से कम 75 साल के थे. नार्वे मेडिसिन एजेंसी के मुख्य चिकित्सक सिगर्ड हॉर्टेमो ने अपने ...
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि '47 दिन और 60 किसानों की मौत हो जाने के बावजूद किसान आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अंहिसात्मक तरीके से चल रहा है और यही इसकी ताकत है जिसे देश और दुनिया देख रही है. इसी कारण मजबूर होकर केंद्र सरकार भी बैकफुट पर आ गई है. ये तय है कि अंतिम विजय किसानों की ही होगी.'
साथ ही गहलोत ने कहा कि किसानों को अंहिसा के रास्ते पर ही अडिग रहना है क्योंकि यदि आंदोलन कर रहे लोग भड़क गए और हिंसा हुई तो उन ताकतों के मंसूबे कामयाब हो जाएंगे जो इस आंदोलन को विफल करना चाहते हैं.
उधर सीएम अशोक गहलोत ने हरियाणा में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की भी निंदा की और कहा कि 'हरियाणा के करनाल में किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस का बलप्रयोग निंदनीय है. यह हरियाणा पुलिस का निंदनीय कृत्य है. पूर्व में दिल्ली में किसान आंदो...
कानपुर. पूरा देश एक और जहां कोरोना के खतरे से दो-चार हो रहा है. लोगों की चिंता है कि पहले ही कोरोना के खतरे से बढ़ रही थीं, वहीं दूसरी ओर अब बर्ड फ्लू के खतरे ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.
इस बीच पर्यावरण प्रेमियों और पक्षी प्रेमियों के लिए दुखद खबर है. बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच में उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिला प्रशासन ने सख्ती अपनाई है और चिड़िया घर में मौजूद सभी पक्षों को तुरंत मारने के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं जू के 10 किलोमीटर के दायरे को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा जनपद में सभी चिकन की दुकानों को अगले आदेश तक बंद कराया गया....
इस्लामाबाद/ नई दिल्ली. 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकी मारे गए थे. पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकवादी संगठन के 'प्रशिक्षण शिविरों' के ठिकानों पर 'एयर स्ट्राइक' पर बड़ा खुलासा हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने यह खुलासा एक टीवी शो के दौरान किया. उन्होंने स्वीकार किया कि 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकी मारे गए थे. पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने इस बारे में कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके युद्ध जैसा काम किया. लेकिन हमारा लक्ष्य उनसे अलग था. हमने उनके बड़े अधिकारियों को निशाना बनाया.
हमारे द्वारा उठाया गया कदम पूरी तरह वैध था, क्योंकि वे सेना के आदमी थे. हमने उस समय कहा था कि इस कार्रवाई में कोई हताहत नहीं हुआ. अब हमने उनसे कहा है कि वे जो भी करेंगे ह...
नई दिल्ली. कोरोना के खात्मे के लिए दुनियाभर ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में भारत भी लगातार प्रयासरत है. दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute Of India) की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) को भारत में इमरजेंसी यूज की अनुमति दी मिल गई है. हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान बाकी है.
केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर एक विशेषज्ञ समिति ऑक्सफोर्ड के कोरोना वायरस रोधी टीके कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने के लिए सिफारिश करने की तैयारी में है. ब्रिटेन में इस वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की अनुमति मिलने के बाद माना जा रहा था कि भारत में भी इसकी अनुमति दी जा सकती है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन में पार्टनर है और देश में इसे वैक्सीन को कोविशील्ड के नाम से बेचेगी....
जयपुर. राजस्थान में कानून व्यवस्था संभालने वाले 42 आईपीएस अफसरों को नए साल से ठीक पहले पदोन्नति की सौगात मिली है. नए साल की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद राजस्थान के कार्मिक विभाग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर यह प्रमोशन की लिस्ट जारी की. राजस्थान में यह 42 IPS अफसर पदोन्नत हुए हैं. जिनमें 3 ADG, 10 IGP, 7 DIG पद पर पदोन्नत हुए. 22 अन्य IPS भी प्रमोट किए गए है. हाल में मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रमोशन को लेकर चर्चा हुई थी जिसके बाद केंद्र से हरी झंडी मिली तो राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने पदोन्नति सूची जारी की.
राजस्थान में प्रमोशन की बहार, 50 IAS और 20 IFS को पदोन्नति का तोहफा
1996 बैच के राजस्थान कैडर के तीन आईपीएस विनीता ठाकुर,सचिन मित्तल, संजीव नार्जरी एडीजी के पद पर पदोन्नत हुए. IPS डॉ. नितिनदीप, ...
जयपुर. राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शासन सचिवालय में आईएएस एसोसिएशन (राजस्थान) के न्यूज लेटर के दूसरे अंक का विमोचन किया. इस मौके पर आर्य ने एसोसिएशन की ओर से आयोजित सालभर आयोजित हुई गतिविधियों पर चर्चा की वहीं आगामी वर्ष की प्राथमिकताओं पर भी जानकारी ली. एसोसिएशन के सदस्यों ने इस दौरान नए वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी वहीं आईएएस काडर के समक्ष आने वाली आवासीय समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
न्यूज लेटर विमोचन के दौरान आईएएस दिनेश कुमार, टी रविकांत, डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, मुग्धा सिन्हा, रवि जैन, डॉ. समित शर्मा, बिष्णु चरण मलिक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन और कॉर्डिनेशन एसोसिएशन पदाधिकारी आईएएस मुग्धा सिन्हा ने किया. इस कार्यक्रम के दौरान आईएएस एसोसिएशन ने कोरोना संकटकाल में भी पूरे समर्पण के साथ जवाबदेही और जिम्मेदारी से अपने...
जयपुर.
कभी सूरज की तपिश से तेज गर्मी का शिकार मरुधरा यानी राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान रहने की भी चेतावनी दी है. पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी तथा हिमालय की ओर से तेज ठंडी हवाओं के बहने का दौर चलने से राजस्थान के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस गिर गया है. राज्य के कई हिस्से शीतलहर और पाले की चपेट में हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में सर्दी का यह असर 31 दिसंबर तक बने रहने की संभावना है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए शीतलहर को लेकर ऑरेन्ज व यलो अलर्ट जारी किया है, इसे देखते हुए सभी से अधिकाधिक सावधानी बरतने का आग्रह है. कोरोना महामारी के इस समय में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है. क...
भरतपुर. राजस्थान की धरा पर हो रहे अवैध खनन को लेकर कई बार कोर्ट फटकार लगा चुका है. राजस्थान सरकार के मुखिया खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश दे चुके हैं. बावजूद इसके माइनिंग डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार इस क़दर बढ़ा है कि ठेकेदारों से मिलीभगत कर अवैध खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है. मासिक बंदी का खेल कुछ ऐसा है कि अपनी ही धरती मां का सीना भले ही छलनी किया जा रहा हो लेकिन सब आंख मूंद कर बैठे हैं.
राजस्थान के भरतपुर जिले के नांगल में जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर मौजूद रहे पहाड़ को इस हद तक खोदा गया कि जमीन से कई फीट नीचे तक अवैध खनन की इस कदर बाढ़ आई जहां पहाड़ था वहां पानी की नदियां बन गई. अब इस लापरवाही को छुपाने के लिए आनन-फानन में किसी को यह पानी नजर ना आए इस लिहाज से कचरे और मलबे से इसे भरा जा रहा है.
आलम यह है कि प्रकृति और पर्यावरण से खिलवाड...