60 किसानों की मौत, बावजूद किसान आंदोलन शांतिपूर्ण और अंहिसात्मक, अंतिम विजय किसानों की ही होगी: गहलोत


जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि '47 दिन और 60 किसानों की मौत हो जाने के बावजूद किसान आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अंहिसात्मक तरीके से चल रहा है और यही इसकी ताकत है जिसे देश और दुनिया देख रही है. इसी कारण मजबूर होकर केंद्र सरकार भी बैकफुट पर आ गई है. ये तय है कि अंतिम विजय किसानों की ही होगी.'

साथ ही गहलोत ने कहा कि किसानों को अंहिसा के रास्ते पर ही अडिग रहना है क्योंकि यदि आंदोलन कर रहे लोग भड़क गए और हिंसा हुई तो उन ताकतों के मंसूबे कामयाब हो जाएंगे जो इस आंदोलन को विफल करना चाहते हैं.

उधर सीएम अशोक गहलोत ने हरियाणा में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की भी निंदा की और कहा कि 'हरियाणा के करनाल में किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस का बलप्रयोग निंदनीय है. यह हरियाणा पुलिस का निंदनीय कृत्य है. पूर्व में दिल्ली में किसान आंदोलन का समर्थन करने जा रहे राजस्थान के किसान भाइयों पर भी हरियाणा पुलिस ने इसी तरह बलप्रयोग किया था.'

गहलोत ने यह भी कहा कि भाजपा शासित राज्य में ऐसी दमनकारी कार्रवाई करने की जगह केंद्र सरकार को किसानों की बात सुनकर अविलंब उनकी मांगें मान लेनी चाहिए. आखिर ऐसा किसका दबाव है जिसके कारण 46 दिन से धरना दे रहे किसानों की मांगें नहीं मानी जा रही हैं?