हेल्थ सेक्टर का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रु. किया गया, वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ का बजट


नई दिल्ली. इस बार बजट में स्वास्थ्य पर खासा ध्यान दिया गया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों और देश की जरूरत के मुताबिक देश के केन्द्रीय बजट. 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा की. स्वाथ्य और हेल्थकेयर सेक्टर के लिए बजट 94 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रुपये का किया गया. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इस बजट में 35, 000 करोड़ रुपये रखे गए हैं. लोगों को अच्छा स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन प्रदान करने का वादा मोदी सरकार ने इस बजट में किया है. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इतिहास में यह पल एक नए युग के अवतरण की शुरूआत है, भारत सही मायनों में संभावनाओं और उम्मीदों की धरती बनने के लिए तैयार है. वित्त वर्ष 2020-21 में सरकार ने 4.21 लाख करोड़ रुपए खर्च किए. इस वित्त वर्ष 2021-22 में सरकार ने 4.39 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है.