ठंड है राजस्थान में प्रचंड, सावधान


जयपुर. 

कभी सूरज की तपिश से तेज गर्मी का शिकार मरुधरा यानी राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान रहने की भी चेतावनी दी है. पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी तथा हिमालय की ओर से तेज ठंडी हवाओं के बहने का दौर चलने से राजस्थान के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस गिर गया है. राज्य के कई हिस्से शीतलहर और पाले की चपेट में हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में सर्दी का यह असर 31 दिसंबर तक बने रहने की संभावना है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए शीतलहर को लेकर ऑरेन्ज व यलो अलर्ट जारी किया है, इसे देखते हुए सभी से अधिकाधिक सावधानी बरतने का आग्रह है. कोरोना महामारी के इस समय में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है. कृपया हैल्थ प्रोटोकॉल्स की पालना करें और कोई लापरवाही न बरतें.