कोरोना के खात्मे के लिए भारत में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन 'कोविशील्ड' के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी, औपचारिक ऐलान बाकी


नई दिल्ली. कोरोना के खात्मे के लिए दुनियाभर ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में भारत भी लगातार प्रयासरत है. दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute Of India) की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) को भारत में इमरजेंसी यूज की अनुमति दी मिल गई है.  हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान बाकी है. 

केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर एक विशेषज्ञ समिति ऑक्सफोर्ड के कोरोना वायरस रोधी टीके कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने के लिए सिफारिश करने की तैयारी में है. ब्रिटेन में इस वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की अनुमति मिलने के बाद माना जा रहा था कि भारत में भी इसकी अनुमति दी जा सकती है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन में पार्टनर है और देश में इसे वैक्सीन को कोविशील्ड के नाम से बेचेगी.