बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, कानपुर में चिड़ियाघर के सभी पक्षी मारने के आदेश


कानपुर. पूरा देश एक और जहां कोरोना के खतरे से दो-चार हो रहा है. लोगों की चिंता है कि पहले ही कोरोना के खतरे से बढ़ रही थीं, वहीं दूसरी ओर अब बर्ड फ्लू के खतरे ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.

इस बीच पर्यावरण प्रेमियों और पक्षी प्रेमियों के लिए दुखद खबर है. बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच में उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिला प्रशासन ने सख्ती अपनाई है और चिड़िया घर में मौजूद सभी पक्षों को तुरंत मारने के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं जू के 10 किलोमीटर के दायरे को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा जनपद में सभी चिकन की दुकानों को अगले आदेश तक बंद कराया गया.