'राजस्थान गौरव' सम्मान से 38 विभूतियां अलंकृत, गरिमा पूर्ण व्यक्तित्व का सम्मान समाज का दायित्व-कलराज मिश्र


जयपुर. ‘‘संस्कृति युवा संस्था’’ की ओर से एक भव्य समारोह में होटल ग्रांड उनियारा में राजस्थान की 38 प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को ‘राजस्थान गौरव‘ के अलंकरण से विभूषित किया गया.

कार्यक्रम में ऑन लाइन मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि 'प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करना अपने आप में एक अतुलनीय कार्य है और संस्कृति युवा संस्था पिछले 25 वर्षों से राजस्थान की विभिन्न प्रतिभाओं को गरिमा पूर्ण तरीके से ‘राजस्थान गौरव’ के अलंकरण से विभूषित कर रही है. ये अपने आप में एक अनूठा कार्य है.'

इस अवसर पर कृषि के क्षेत्र में पद्मश्री श्याम सुंदर पालीवाल, अजमेर की संभागीय आयुक्त-डॉ. वीना प्रधान, बीकानेर में पुलिस अधीक्षक- प्रीति चन्द्रा, कोटा ग्रामीण में पुलिस अधीक्षक-शरद चौधरी, अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की 821 फुट उँची विशाल प्रतिमा के लिये भव्य माॅडल का प्रस्ताव स्वीकार करने वाले-नरेश कुमावत, महात्मा गांधी नरेगा योजना में कमिशनर आईएएस-पी सी किसन, आज तक न्यूज़ के संपादक-शरत कुमार, एबीपी न्यूज़ के राज्य प्रभारी-मनीष शर्मा, पीएचडी विभाग में चीफ इंजीनियर-चन्द्र मोहन चौहान, जयपुर महानगर में सीजे स्वाती भगवती, मंगलम ग्रुप के डायरेक्टर-राम बाबू गुप्ता, इवेंट मैनेजमेंट-समीर बबेल, एस.एम.एस. हाॅस्पिटल के सीनियर प्रोफेसर-डाॅ. संदीप जैन, एस.एम.एस हाॅस्पिटल के अति. अधीक्षक-डाॅ. अजीत सिंह को सम्मानित किया गया.

इनके अलावा महर्षि अरविन्द यूनिवर्सिटी के चैयरमेन-डाॅ. संजय पाराशर, पुलिस सब इंस्पेक्टर- रूक्मणी गुर्जर, आयुर्वेद विश्विद्यालय जोधपुर में विभागाध्यक्ष-डाॅ. राजेश कुमार शर्मा, सामाजिक न्याय विभाग के अति. निदेशक-डाॅ. एस.एल. पहाडिया, आरयूएच व जयपुरिया हाॅस्पिटल के असिस्टेंड प्रोफेसर-डाॅ. गोविंद शरन शर्मा, जयपुर डेंटल काॅलेज के प्रोफेसर-डाॅ. दीपेश अग्रवाल, जी-न्यूज के विशेष संवाददाता-सुशांत पारीक, फर्स्ट इंडिया के विशेष संवाददाता-ऐश्वर्या प्रधान, राजस्थान पत्रिका के भवनेष गुप्ता, दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता विनोद मित्तल, न्यूज 18 राजस्थान के एडिटर इनपुट अमित भट्ट को सम्मानित किया गया.

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर फ्लाई पास्ट करने वाली देश की पहली महिला-फ्लाईट लेफ्टिनेट स्वाती राठौड, इवेंट मैनेजमेंट, मुम्बई-अजय पंचोली, सामाजिक सेवा-संदीप गुप्ता, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक-मनोज कुमार शर्मा, इनाया फाउण्डेशन की सचिव नीतिषा शर्मा, हरिश्री स्टोंस की मैनेजिग डायरेक्टर- हर्शिता शर्मा, होम्योपैथिक चिकित्सक-डा. एस.पी. कंसल, सारंगी वादक-अल्लारखा कलावंत, सुविशाल शर्मा , प्रगतिशील किसान वैज्ञानिक-सुरेंद्र अवाना, विश्व की सबसे लंबी पगडी बांधने वाले पवन व्यास, बोर्डर सिक्योरिटी सर्विस के डायरेक्टर राजीव शर्मा को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, दुपटटा देकर सम्मानित किया गया.

समारोह की अध्यक्षता उर्जा मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला की. संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि राजस्थान की परंपरा में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाली कर्मभूमि रही हैं और राजस्थान गौरव से सम्मानित हो रही प्रतिभाओं ने जो प्रदेश का नाम रोशन किया हैं उससे संपूर्ण प्रदेश गौरवान्वित है.

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति गोवर्धन लाल बाढधार ने इस मौके पर कहा कि 'युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति का मोह छोड भारतीय संस्कृति का संवाहक बनना चाहिए.' संस्था के संरक्षक एड. एच.सी. गणेषिया, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के गोविंद पारीक एवं अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पं. मुकेश भारद्वाज भी आयोजन में मौजूद रहे.