गहलोत की राजनीतिक जादूगरी में फंसी भाजपा, राज्यसभा की तीनों सीटों पर कांग्रेस की बल्ले बल्ले, भाजपा में क्रॉस वोटिंग


जयपुर. राजस्थान में भाजपा इस जुगत में लगी रही कि कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों से राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग करवा ली जाए लेकिन दूसरे के वोट तोड़ना तो दूर की बात बीजेपी खुद की ही पार्टी में क्रॉस वोटिंग करवा बैठी. जिसके बाद कांग्रेस के तीनों राज्यसभा उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी की जीत निश्चित हो गई है। 
हालां​कि बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी की भी जीत निश्चित हो गई है लेकिन भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा की हार अब पक्की है।

यहां क्लिक करें: राज्यसभा चुनाव पर बोले CM गहलोत- तीनों सीटें हम जीत रहे हैं, इस बार ऐसे परिणाम आने चाहिए जिससे भविष्य में कोई हॉर्स ट्रेडिंग करने के प्रयास भी नहीं करे

राज्यसभा चुनावों में गहलोत की जादूगरी साफ देखने को मिली, जहां गहलोत ने अपनी तरफ से यह मैसेज देने की ​कोशिश की कि वो भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा द्वारा उनके विधायकों की खरीद फरोख्त या क्रॉस वोटिंग की आशंका से चिंतिंत है और भाजपा ने उन्हें कमजोर समझकर खुद आॅवर कॉन्फिडेंट हो गई जिसका नतीजा यह रहा कि बीजेपी के तीन वोटों में गड़बड़ हो गई, जिसमें एक वोट क्रॉस वोटिंग में भी बदलने में गहलोत कामयाब रहे। यानी बीजेपी खुद के घर की तरफ ध्यान ही नहीं दे पाई और जो हाथ में था वो भी निकल गया।

यहां क्लिक करें: राज्यसभा चुनावों में बीजेपी को झटका, एक ने की क्रॉस वोटिंग तो दूसरे पर भी संशय, तीसरे ने भी की गड़बड़


राज्यसभा चुनावों में बीजेपी को करारा झटका लगा। यहां एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की तो दूसरे के वोट पर खारिज होने का संशय बना और तीसरे का भी वोट देना कहीं था दे कहीं और दिया। ऐसे में राजस्थान के राज्यसभा चुनावों में जहां बीजेपी कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के क्रॉस वोटिंग का सपना संजो रही थी वहां दाव उल्टा पड़ गया।


धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह ने वोट डालने में गलती कर दी है। शोभा रानी ने बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी की जगह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दे दिया है। वहीं बांसवाड़ा के गढ़ी से भाजपा विधायक कैलाश चंद मीणा से भी वोट डालने में गलती हुई है। उनका वोट खारिज हो सकता है, हालांकि सीसीटीवी देखकर फैसला होगा। कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि मीणा ने पोलिंग एजेंट को दिखाकर वोट डाला है। इस मामले में विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और डोटासरा के बीच तीखी बहस हुई है।

यहां क्लिक करें: राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी IAS प्रवीण गुप्ता के नवाचारों का देशभर में हो रहा अनुसरण, भारत निर्वाचन आयोग से मिला प्रशंसा पत्र

उधर राजस्थान राज्यसभा चुनाव में बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी को निर्दलीय सुभाष चंद्रा को वोट डालना था लेकिन गलती से घनश्याम तिवारी को उन्होंने अपना वोट दे दिया। हालांकि सिद्धि कुमारी ने इसका खंडन किया और कहा कि यह उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 'राज्यसभा चुनाव में संघटन के निर्देशानुसार मैंने अपना मत दिया है। सोशल मीडिया पर विपक्षी लोगों द्वारा ये भ्रम फैलाया जा रहा है कि मेरा वोट गलत दिया गया है जिसका में खंडन करती हूं। मेरा वोट सदैव मेरी पार्टी और देशहित में ही जाएगा।