डॉक्टर्स डे के मौके पर प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसाइटी के फ्लैगशिप इवेंट का भव्य आयोजन


जयपुर। डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसाइटी का फ्लैगशिप इवेंट महात्मा गांधी अस्पताल के सहयोग से गुरुवार 30 जून की शाम जय क्लब में आयोजित किया गया।

सोसायटी के सेक्रेटरी डॉ. विजय कपूर ने बताया कि यह इवेंट का 15 वां एडिशन था। इस इवेंट में प्रदेश के लगभग 700 चिकित्सकों ने सपरिवार उपस्थिति दर्ज कराई । समारोह में सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय आर्य व कोषाध्यक्ष डॉक्टर राकेश कालरा भी उपस्थित थे। डॉ. विजय कपूर ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जयपुर व प्रदेश के 70 प्रमुख डॉक्टर्स को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोफेशनल अवार्ड फेटरनिटी अवार्ड और फैशन अवार्डस से सम्मानित किया गया। जिनमें उल्लेखनीय सेवाओं के लिए महात्मा गांधी अस्पताल के डॉ. नैमिष मेहता, डॉ. विनय कपूर, डॉ. वी. के. सारस्वत के नेतृत्व में लिवर ट्रांसप्लांट टीम, डॉ. हेमंत मल्होत्रा की मेडिकल ऑन्कोलॉजी टीम को बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए, डॉ. टी.सी. सदासुखी व डॉ. सूरज गोदारा के नेतृत्व में किडनी ट्रांसप्लांट टीम को सम्मानित किया गया।

लाइफ टाइम अचीवमेंट टीचर ऑफ टीचर्स अवार्ड कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत मल्होत्रा, ह्रदय रोग डॉ. राजीव शर्मा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. गौरव गोयल, इंटरवेंशन रेडियोलॉजिस्ट डॉ. निखिल बंसल, मेडिकल जेनेटिक्स विशेषज्ञ डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. बुद्धि प्रकाश शर्मा व डॉ. मुकेश सरना सहित अन्य चिकित्सकों को मिला।

इस बार के समारोह की थीम SMS मेरा मान, मेरा अभियान के तहत समारोह के विशेष अतिथि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के एलुमनस (पूर्व छात्र) थे, जिसमें गेस्ट ऑफ ऑनर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. मनोहर अगनानी व महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के एमिरेट्स चेयरपर्सन डॉ. एम.एल. स्वर्णकार विशिष्ट अतिथि, त्रिवेंद्रम स्थित चित्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस के डायरेक्टर डॉ. संजय बिहारी, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. विकास चंद स्वर्णकार, डॉ. विमल सोनी, डॉ. प्रकाश चंदवानी, डॉ. नेमीचंद पूनिया, डॉ. विनय गोयल, डॉ. प्रवीण मंगलुनिया, डॉ. सतीश जैन व डॉ. सचिन झंवर थे।