श्री प्रेमभाया महोत्सव पर दूसरे दिन बही भक्ति रस धारा


 

जयपुर। श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा आयोजित 84 वे श्री प्रेमभाया महोत्सव के दूसरे दिन महिला मंडलों द्वारा भक्ति रस बरसाया गया जिसमें ‌श्री प्रेमभाया महिला मण्डल की राखी चतुर्वेदी ने मोहे अपने चरण की शरण दे.... जय गणपति गणराज से शुरुआत की। मीना शर्मा ने आओ जी नटनागरिया बेगासा आओ जी.... गोपीनाथ महिला मण्डल की मोहनी सोनी ने आओ आओ जी कन्हैया गुण गावा छां, मन मन्दिर माहीं बुलावा छां.... सहित कृपा शर्मा, मोनिका साबू सहित अन्य गायिकाओं ने भक्ति रस बरसाया।

भक्ति संगीत समारोह में भक्त युगलजी की रचनाओं से गायकों ने समां बांधा।‌ जिसमें समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने उद्धार करो ई कांया को होली टीबा मैलों भरग्यो प्रेमभाया को... हिना सेन ने गोवर्धन लियो रे उठाय नटवर नागारियो... सन्नी चक्रधारी ने कांई जादू कर दीन्यों थांकी याद आवे छै.... राकेश शर्मा ने हे कृष्ण कब तुम कृपा करोंगे गरीब बालक बुला रहे है भक्ति रस से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। प्रकाश दास जी महाराज सहित अन्य गायकों ने भक्ति रस बरसाया। इस अवसर पर‌ श्री प्रेमभाया सरकार के रितु पुष्पों का श्रृंगार किया गया।