Politics

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

नई दिल्ली. देश के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. गौरतलब है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी और वह जीवनरक्षक प्रणाली पर थे. सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने सोमवार सुबह ही बताया था कि 'प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है.' उनकी हालत रक्त प्रवाह के लिहाज से स्थिर थी और वह वेंटिलेटर पर थे. 84 वर्षीय 'मुखर्जी को कुछ दिनों पहले ही यहां सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मस्तिष्क की सर्जरी से पहले उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उनकी हालत में सुधार के बजाय लगातार गिरावट आ रही थी....

अविनाश पांडे को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, बिहार चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन बने

नई दिल्ली. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी रहे अविनाश पांडे को बिहार चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उन्हें बिहार कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनकी यह नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है. साथी ही काजी निजामुद्दीन और देवेंद्र यादव को इस कमेटी का मेंबर बनाया गया है. राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए. इसके साथ ही कांग्रेस के बिहार मामलों के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधायक दल के नेता सदानंद सिंह इस समिति में पदेन सदस्य होंगे. स्क्रीनिंग कमेटी चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजती है जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची पर मुहर लगती है. बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर...

सोनिया गांधी बनी रहेंगी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, CWC में बनी सहमति

नई दिल्ली. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के कई नेताओं ने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया. बाद में सभी ने मिलकर एक राय सहमति जताई कि जब तक कांग्रेस का अधिवेशन नहीं हो जाता और नए अध्यक्ष की घोषणा नहीं हो जाती तब तक सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. हालांकि पहले उन्हें 1 साल के लिए अंतरिम अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया गया था लेकिन राहुल गांधी ने इस समय सीमा को 6 महीने में ही पूर्ण करने को कहा. CWC ने सोनिया गांधी से निवेदन किया है कि कोरोना काल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अगले अधिवेशन के बुलाए जाने तक वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के गरिमामय पद पर नेतृत्व करें....

राहुल के कथित बयान पर भड़के सिब्बल-आज़ाद ने की इस्तीफे की पेशकश, CWC में हुआ बवाल

नई दिल्ली. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में जमकर बवाल हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल सहित कई नेताओं पर बीजेपी से मिले होने का आरोप लगा दिया. उधर राहुल गांधी के इस बयान से पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भड़क गए. जहां गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यदि आरोप साबित हो जाते हैं तो तुरंत पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. वहीं कपिल सिब्बल ने भी बयान पर नाराजगी जताई. बता दें कि CWC कि बैठक से ऐसी बातें अचानक मीडिया में आने लगीं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक में आरोप लगाया कि 'जिन नेेेताओं ने इस वक्त चिट्ठी लिखी है वो भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं.' जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खफा हैं और पलटवार कर रहे हैं. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बैठक के दौरान ही ट्वीट करते हुए लिखा कि 'राहुल गांधी कह रहे हैं हम भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं. ...

क्या मुकुल वासनिक होंगे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष? क्यों चर्चा में आया यह नाम जानें 10 बडे फैक्ट

नई दिल्ली. कांग्रेस की सियासत में पिछले कुछ दिनों से कई घटनाक्रम तेजी से मूर्त रुप ले रहे हैं. पार्टी रिफॉर्म्स के लिए हर वो काम किया जा रहा है जो पार्टी को सक्षम, मजबूत बना सके. इसी कडी में सोनिया गांधी के भी अंतरिम अध्यक्ष का पद छोडकर तुरंत स्थाई अध्यक्ष नियुक्ति​ की मांग तेजी से उठने लगी है. हालांकि माना यह जा रहा है कि अब पूरी तरह से राहुल गांधी के हाथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान आने वाली है, लेकिन इन सबके बीच सूत्रों के हवाले से जो खबर है वो यह है कि कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के मामले में बेहद ही स्मार्ट तरीके से 'प्लान बी' भी तैयार कर रखा है, यानी यदि गांधी परिवार से हटकर अध्यक्ष बनाना पडे तो फिर किसे बनाया जाए? इस बीच जो नाम अचानक सामने आया है वो बेहद चौकाने वाला कहा जा सकता है, यह नाम है कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकूल वासनिक का.   10 बडे फैक्ट: 1....

भाजपा नेता की प्रिंटिंग प्रेस से मिली NCERT की 35 करोड़ की डुप्लीकेट किताबें, नेता का भतीजा था मास्टरमाइंड

यूपी. यूपी एसटीएफ और मेरठ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 35 करोड़ की डुप्लीकेट किताबें पकड़ी गई हैं. मेरठ में एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबें छापने का यह पर्दाफाश इसलिए चर्चा में नहीं है कि डुप्लीकेट किताबें पकड़ी गई है चर्चा इसलिए है कि मामले का आरोपी भाजपा के नेता का भतीजा है और खुद नेेताजी की यह प्रिंटिंग प्रेस बताई जा रही है. छापे में छह प्रिंटिंग मशीनें मिली हैं और दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया गया है. बताया गया है कि एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबें छापने का मास्टरमाइंड सचिन गुप्ता है, जो भाजपा नेता संजीव गुप्ता का भतीजा है. सचिन और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ परतापुर थाने में एसटीएफ सब इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया है. और इस किताब कांड में कौन-कौन शामिल हैं पता लगाया जा रहा है. एसटीएफ डीएसपी ब्रजेश कुमार सिंह के मुताबिक परतापुर के अछरौंडा में गोदाम और मोहकमपुर की प्रिंटिं...

सैनिकों ने इस देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बंधक बनाया, पूरी दुनिया चिंता में

माली (पश्चिम अफ्रीका). देश और दुनिया में इस वक्त माली सबसे बड़ी चर्चा का केन्द्र बना हुआ है. राजधानी बामाको में विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति निवास और प्रधानमंत्री भवन को घेरकर बड़े पैमाने पर फायरिंग की, दहशत फैलाई. इतना ही नहीं राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता और प्रधानमंत्री बाउबो सिसे को बंधक बना लिया. पश्चिम अफ्रीकी देश माली में यह पूरा घटनाक्रम सेना ने देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के खिलाफ विद्रोह के तहत किया. पूरे देश में इस समय उथल-पुथल मची हुई है. माली में राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता के खिलाफ लंबे समय से प्रदर्शन हो रहे थे, जिसके बाद प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति से पद से हटने की मांग कर रहे थे. लेकिन अब हालात बेहद चिंताजन और हिंसक हो चुके हैं. विद्रोही सैनिकों ने माली के राष्ट्रपति का निजी आवास घेरकर गोलियां चलाई. सुरक्षा का जिम्मा जिन लोगों का था वो ही विद्रोह की राह पर आ गए. ...

कांग्रेस में नाखुश हैं करीब 100 नेता, नेतृत्व में बदलाव के लिए लिखे पत्र: संजय झा

नई दिल्ली: क्या कांग्रेस में कोई राजनीतिक आपदा आने वाली है? एक विवाद शांत होता नहीं की दूसरा बखेड़ा खड़ा हो जाता है. पायलट-गहलोत विवाद अथक प्रयासों के बाद कांग्रेस ने शांत ही किया था कि अब कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता रहे संजय झा ने एक नया 'पॉलिटिकल ब्लास्ट' कर दिया है. हाल ही पार्टी से बाहर किए गए और कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट कर दावा किया है कि कई सांसदों सहित करीब 100 कांग्रेसी नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के चुनाव में पारदर्शिता लाने की बात कही गई है. यह नेता पार्टी की आंतरिक स्थिति से नाखुश हैं. संजय झा ने ट्वीट में खुलासा किया है कि कांग्रेस के पार्टी आंतरिक हालात ठीक नहीं हैं. आपको बताते चलें पिछले दिनों राजस्थान में चले सियासी घमासान के दौरान संजय झा ने सचिन पायलट क...

वो 10 बड़ी गलतियां जिन्होंने राजस्थान से करा दी अविनाश पाण्डे जैसे सुलझे हुए नेता की विदाई

जयपुर/ नई दिल्ली. राजस्थान में पायलट-गहलोत विवाद शांत होने की ओर है. और पायलट कैम्प की मांगों के मुताबिक आलाकमान ने अपने वादे पूरे करने शुरु कर दिए हैं. इसी कड़ी में सबसे पहले छुट्टी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डे की हुई. पायलट खेमे ने आलाकमान के समक्ष आरोप लगाया था अविनाश पांडे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के काफी करीबी हैं और दूसरे पक्ष की बात को ठीक तरीके से तवज्जो नहीं देते थे. पायलट खेमे ने राजस्थान में अपनी प्रमुख मांगों के साथ अविनाश पांडे को हटाने की भी पुरजोर तरीके से मांग की थी. जिसके बाद राजस्थान में अजय माकन को राजस्थान का नया प्रभारी महासचिव बनाया गया. हालांकि ऐसा नहीं है कि अविनाश पाण्डे ने राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन उनसे कुछ ऐसी गलतियां हुईं जिससे उनकी राजस्थान से विदाई हो गई. पाण्डे की 10 बड़ी गलतियां 1- ...

अविनाश पांडे की छुट्टी, अजय माकन बने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव, तीन सदस्यीय समिति भी गठित

जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच खत्म हुए गतिरोध के बीच, कांग्रेस (Congress) हाईकमान ने प्रदेश प्रभारी पद से अविनाश पांडेय (Avinash Pandey) की छुट्टी कर दी है. इतना ही नहीं पायलट कैंप की मांग के मुताबिक पार्टी ने तीन सदस्यी कमेटी का भी गठन कर दिया है. जो पायलट कैंप से जुड़े  मुद्दों को सुलझाएगी. जानकारी के अनुसार, पार्टी ने अविनाश पांडेय की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन (Ajay Makan) को राजस्थान का नया प्रभारी नियुक्त किया है, उनका पायलट-गहलोत विवाद के दौरान अहम रोल भी देखा गया था. कांग्रेस द्वारा राजस्थान में राजनीतिक मुद्दों के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है. इस कमेटी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल (Ahmad Patel), राजस्थान कांग्रेस के...