सोनिया गांधी बनी रहेंगी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, CWC में बनी सहमति


नई दिल्ली. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के कई नेताओं ने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया. बाद में सभी ने मिलकर एक राय सहमति जताई कि जब तक कांग्रेस का अधिवेशन नहीं हो जाता और नए अध्यक्ष की घोषणा नहीं हो जाती तब तक सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. हालांकि पहले उन्हें 1 साल के लिए अंतरिम अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया गया था लेकिन राहुल गांधी ने इस समय सीमा को 6 महीने में ही पूर्ण करने को कहा.

CWC ने सोनिया गांधी से निवेदन किया है कि कोरोना काल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अगले अधिवेशन के बुलाए जाने तक वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के गरिमामय पद पर नेतृत्व करें.