Politics

डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

न्यूयॉर्क. दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी संक्रमित हो गई हैं. ट्रंप ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों के लिए वे अपनी पत्नी संग क्वारंटीन रहेंगे. बता दें कि इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट कर बताया था कि वे अपने टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं....

राहुल-प्रियंका गांधी सहित 203 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली/लखनऊ.राहुल गांधी प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के 203 नेताओं के खिलाफ इकोटेक-1 थाने में FIR दर्ज की गई है. धारा 144 का उल्लंघन, पैंडेमिक एक्ट के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें 50 अज्ञात लोगों पर भी FIR दर्ज की गई है. जिस थाने में FIR दर्ज की गई है वो ग्रेटर नोएडा का ईकोटेक-1 पुलिस स्टेशन है, जिसमें IPC की धारा 188, 269, 270 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है....

हाथरस की तुलना बारां की घटना से करना गलत, यूपी पुलिस ने राहुल गांधी के साथ किया मिस बिहेव: अशोक गहलोत

जयपुर. हाथरस में बलात्कार और पीडिता की मौत का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में सियासत इस कदर गर्म है कि मामले में मानो राजनीतिक माइलेज लेने की होड मची हो. इस बीच राजस्थान के बारां में दो बहनों के साथ दुष्कर्म की घटना पर बीजेपी भले ही राजस्थान कीं कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही हो लेकिन इस घटना की प्राथमिक जांच में दुष्कर्म होने की बात सामने नहीं आ रही है. बुधवार को पुलिस के बयानों में खुद दोनों बहनों ने यह बात कही कि उनके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ. उधर बेवहज राजस्थान सरकार को विवादों में घेरने के लिहाज से यूपी के हाथरस की घटना से बारां की घटना को जोडने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निंदा करते हुए ऐसी सियासत पर नाराजगी जताई है. गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बालिकाओं के 164 के बयान के आधार पर दुष्कर्म की घटना नहीं होने की जानकारी दी है. सीएम ने कहा कि मी...

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल हुए कोरोना का शिकार

नई दिल्ली. कोरोना की मार से कोई नहीं बच पा रहा है. सियासी गलियारों में भी कोरोना भयंकर दहशत फैला रहा है. अमित शाह, अर्जुन राम मेघवाल, ग​जेन्द्र सिंह जैसे कई नेताओं के बाद अब राज्यसभा सांसद अहमद पटेल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खुद पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अहमद पटेल ने लिखा कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हाल ही में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं सभी से विनती है कि वो खुद को आइसोलेट कर लें. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद वेंकैया नायडू होम क्वारंटीन हो गए थे....

राहुल गांधी गिरफ्तार, यूपी पुलिस से हुई हाथापाई, जमीन पर गिरे राहुल

यूपी. कांग्रेस नेता और संसद राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हाथरस बलात्कार मामले में यूपी पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पुलिस से धक्का मुक्की हुई और राहुल गांधी इस दौरान जमीन पर गिर गए. राहुल गांधी ने कहा, 'पुलिस वालों ने मुझे धकेल के लाठी मारकर गिराया ठीक है, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं, कोई प्रॉब्लम नहीं. पर क्या इस हिंदुस्तान में RSS और BJP के लोग ही चल सकते हैं? क्या आम आदमी नहीं चल सकता? क्या इस देश में नरेंद्र मोदी ही पैदल जा सकते हैं?' हालांकि इस हाथापाई के बाद राहुल गांधी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस का कहना है कि राहुल गांधी ने धारा 144 का उल्लंघन किया है. उधर प्रियंका गांधी भी यूपी में उनके साथ ही थी.   राहुल गांधी को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान राहुल ने पुलिस से यह सवाल भी पूछा कि आखिर उन्हें क्यों गिरफ्त...

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में आडवाणी सहित 32 आरोपी बरी

लखनऊ. बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में लखनऊ की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आडवाणी समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. अदालत ने कहा कि विध्वंस की कार्रवाई अचानक हुई थी और पूर्व नियोजित नहीं थी. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ की विशेष अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने बीजेपी के दिग्गज नेता और राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार में शामिल रहे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. आडवाणी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप था. लेकिन कोर्ट ने अपने फैसले में बीजेपी नेताओं को पाक साफ बताते हुए उन्हें बरी कर दिया. बता दें की 6 दिसंबर 1992 को आवेशित कार सेवकों ने विवादित बाबरी मस्जिद ढांचे को गिरा दिया था. इस मामले में उसी दिन शाम को राम जन्मभूमि थाने में दो अलग-अलग FIR दर्ज कराई गई थी. इन FIR में लाखों कार सेवकों के अलावा लाल ...

राजस्थान के पंचायत चुनाव में कोरोना पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह, 83.50% मतदान, 10 बड़ी बातें

जयपुर. राजस्थान की 934 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए सोमवार को हुए प्रथम चरण के चुनाव में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जहां 83.50 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए रिकॉर्ड वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से प्रथम चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं. उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया.   10 बड़ी बातें: 1- कुल 26 लाख 45 हजार 663 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल. 2- ग्रामीण अंचल में मतदान के लिए सुबह से कई बूथों पर लंबी कतारें थी. सुबह ...

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कद्दावर राजनेता जसवंत सिंह का निधन

नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कद्दावर राजनेता जसवंत सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन. जसवंत सिंह ने केंद्र में रहते हुए वित्‍त, विदेश और रक्षा जैसे अहम मंत्रालयों का जिम्‍मा संभाला था. वह योजना आयोग के उपाध्‍यक्ष भी रहे थे. साल 2014 में सिर में चोट लगने के बाद वे कोमा में चले गए थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई बड़े राजनेताओं ने दुख जताया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक जसवंत सिंह एक थे. वह 82 साल के थे और पिछले छह साल से कोमा में थे. दिल्‍ली के आर्मी अस्‍पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'पूर्व कैबिनेट मंत्री मेजर जसवंत सिंह (रिटा) का आज सुबह 6.55 बजे निधन हो गया. उन्&z...

डूंगरपुर और उदयपुर में आंदोलन से बेकाबू कानून व्यवस्था, सीएम ने ली कानून व्यवस्था पर बैठक. DG, ADG, जयपुर पुलिस कमिश्नर को भेजा मोके पर

जयपुर. राजस्थान के डूंगरपुर-उदयपुर में आदिवासियों के आंदोलन का खौफनाक चेहरा देखने को मिल रहा है. उग्र आंदोलन के तीसरे दिन भी जमकर उपद्रव हुआ. उदयपुर के खेरवाड़ा कस्बे में उपद्रवियों ने दुकानदारों और श्रीनाथ कॉलोनी के कई घरों में घुसकर की लूटपाट और तोड़फोड़ की. दहशत में लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. भारी भीड़ के आगे पुलिस और प्रशासन बेबस नज़र रहा है, हालांकि फिर भी मौके पर कलेक्टर, IG, SP सहित प्रमुख अधिकारी मुस्तेदी से मोर्चा संभाल रहे हैं. इन सब हालातों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर एवं डूंगरपुर जिलों में हिंसक प्रदर्शनों की स्थिति पर बेहद गंभीर हैं. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने और कानून - व्यवस्था को भंग नहीं करने की अपील की है. गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा , मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह , प्रम...

यह हैं बीजेपी की नई टीम के ​खिलाडी. राम माधव, वसुंधरा राजे, रमन सिंह, राज्यवर्धन सिंह, कैलाश विजयवर्गीय का क्या हुआ? पढें पूरी खबर

नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले बीजेपी ने बडा फैसला लेते हुए संगठन में कई अहम बदलाव किए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री से लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता तक के पदों पर बदलाव करते हुए नए चेहरों को भी पूरा मौका दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नियुक्ति के आदेश जारी करते हुए डॉ रमन सिंह, वसुंधरा राजे, राधा मोहन सिंह, बैजयंत पांडा, रघुबर दास, मुकुल राय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, भारती भेन शियाल, डी के अरुणा, एम चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं सांसद भूपेन्द्र यादव, अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, डी पुरून्देश्वरी, सीटी रवि, तरुण चुग, दिलीप सैकिया को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस न...