पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन


नई दिल्ली. देश के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. गौरतलब है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी और वह जीवनरक्षक प्रणाली पर थे. सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने सोमवार सुबह ही बताया था कि 'प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है.' उनकी हालत रक्त प्रवाह के लिहाज से स्थिर थी और वह वेंटिलेटर पर थे. 84 वर्षीय 'मुखर्जी को कुछ दिनों पहले ही यहां सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मस्तिष्क की सर्जरी से पहले उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उनकी हालत में सुधार के बजाय लगातार गिरावट आ रही थी.