Politics

दीदी घर में शाह ने किया रोड़ शो, बोले पश्चिम बंगाल में हुआ ऐसा रोड़ शो मैंने अपनी जिंदगी में आज तक नहीं देखा

​पश्चिम बंगाल. गृहमंत्री अमित शाह ने बीरभूम ज़िले के हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्कल तक रोड शो किया. इस रोड़ शो के दौरान जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. खुद अमित शाह रोड़ को मिले समर्थन को देखकर अभिभूत नजर आए और कहा कि इस ऐतिहासिक रोड शो में उपस्थित भाइयों और बहनों को मैं नमस्कार करता हूं. भाजपा की तरफ से आप सभी का आभार भी व्यक्त करता हूं। भाजपा का अध्यक्ष रहते हुए मैंने बहुत सारे रोड शो देखे परन्तु आज जैसा रोड शो मैंने अपनी जिंदगी में आज तक नहीं देखा. इतना ही नहीं अमित शाह ने यह भी कहा कि बंगाल की जनता इस बार बीजेपी को जिताएगी. उन्होंने दावा किया कि पांच साल में सोनार बांग्ला बनाएंगे. बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ गुस्सा है. उन्होंने ये भी कहा कि जनता विकास के लिए बदलाव करेगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का यह दूसरा दिन रहा. बंगाल दौरे ...

किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुद्वारा में मत्थ टेका, राजनीतिक संदेश देने की कोशिश   

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे. बिना सुरक्षा अचानक पीएम मोदी के पहुंचना सुबह-सुबह गुरुद्वारा पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए किसी बड़े और सुखद आश्चर्य से कम नहीं था. मोदी ने इस दौरान गुरुद्वारा में मत्था टेका और यहां आए श्रद्धालुओं के साथ फोटो भी लिए. पीएम मत्था टेकने के बाद कुछ मिनट रुके उपस्थित लोगों से बातचीत भी की. इस दौरान पीएम सहज और सामान्य दिखे. बातचीत के दौरान उन्होंने कई बार दोनों हाथ जोड़ कर विनम्र भाव से उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. बाद में उन्होंने ट्वीट कर गुरु तेगबहादुर को श्रद्धांजलि दी और इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि उनकी सरकार के दौरान ही गुरुजी का 400 वां प्रकाश पर्व मनाने का अवसर मिल रहा है.  बता दें कि यह तस्वीरें ऐसे वक्त में सामने आईं हैं जब गुरुद्वारा रकाबगंज से कुछ ही किलोमीटर दूर दिल्ली की सि...

बीजेपी के एक दर्जन नेता मेरे हाथ जोड़कर और पांव पकड़कर विधायक बने, 2023 में BJP वालों को राजस्थान में आईना दिखा दूंगा: हनुमान बेनीवाल

जयपुर. किसान बिलों को लेकर राजस्थान में लगातार BJP और RLP में दूरियां बढ़ती जा रही है. RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. बेनीवाल ने कहा, 'बीजेपी के एक दर्जन नेता मेरे हाथ जोड़कर और पांव पकड़कर विधायक बने हुए हैं. मैंने अगर पोल पट्टी खोल दी तो सबके दिक्कत आ जाएगी. 2023 में BJP वालों को राजस्थान में आईना दिखा दूंगा.' बेनीवाल ने यह प्रतिक्रिया नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के उस बयान पर दी जिसमें कटारिया ने कहा की बेनीवाल BJP के सहयोग से जीत कर लोकसभा में पहुंचे. एक दिन पहले ही रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल के वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत गठजोड़ के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया था. कटारिया ने कहा था कि बेनीवाल वन मैन पार्टी है. चाहे जो बोले और करें, लेकिन उनको जनता ने आइना दिखाया है, उसका भी वो थोड़ा ध्यान रखें.निकाय चुनाव में 1775 पार्षदों में...

कृषि कानूनों के विरोध में हनुमान बेनीवाल ने दिया संसद की समितियों से इस्तीफा, अब NDA से भी हो सकते हैं अलग

जयपुर. कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों के समर्थन में ससंद की तीनों समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बेनीवाल ने इस्तीफे भेजे हैं. बेनीवाल ने कहा कि तीनों कानून किसान विरोधी हैं. अब जल्द ही NDA से अलग होने के मामले में भी हनुमान बेनीवाल फैसला लेंगे. 26 दिसंबर को दिल्ली कूच करने के साथ ही अपने समर्थकों की मौजूदगी में इस बात का फैसला लेंगे कि वह एनडीए के साथ रहेंगे या नहीं. हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में जमकर बीजेपी पर निशाना भी साधा और बताया कि सरकार हेंकड़ी में है, सरकार को पता है कि इन बिलों में कमी है, बावजूद इसके केंद्र सरकार इन बिलों को वापस नहीं ले रही है.  ...

राहुल गांधी दोबारा बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष! कांग्रेस की बैठक में बोले 'पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे उठाऊंगा'

नई दिल्ली. देशभर में राजनीतिक आपदा की शिकार कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के हर संभव प्रयास जारी हैं. कांग्रेस में चल रहे अंदुरुनी कलह और नेतृत्व संकट के बीच पार्टी के नए अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शनिवार को 10 जनपथ, दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस की अंतरिंम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने अपना अपना पक्ष रखते हुए एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग की. बैठक में अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, बीएस हुड्डा, अंबिका सोनी और पी चिदंबरम जैसे दिग्गज कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे. कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी. किसान आंदोलन के बीच बुलाई गई इस बैठक में मौजूदा...

लम्बे समय बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में, पांच सवाल पूछे गए तो क्या मिले जवाब? पढें...

नई दिल्ली. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब दस माह बाद दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उनकी कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से भी मुलाकात होनी हैं.  राजनीतिक गलियारों में अशोक गहलोत को राष्ट्रीय कांग्रेस का कार्यका​री अध्यक्ष बनाने के आॅफर मिलने की बात सामने आ रही है तो कोई कह रहा है कि वो राजनीतिक नियुक्तियों की लिस्ट लेकर दिल्ली गए हैं ताकि उन पर फाइनल मुहर लग सके. इस दौरान मंत्रीमंडल विस्तार पर भी चर्चा करेंगे और किसे मंत्री बनाना है किसे हटाना है इस पर चर्चा करने दिल्ली गए हैं. गहलोत और पायलट के बीच बेहतर समन्वय के प्रयास भी इस दौरान आलाकमान द्वारा किए जाएंगे ऐसी भी चर्चा है ताकि दोनों का सम्मान बना रहे. बहरहाल अब चाहे चर्चे जो भी हों लेकिन दिल्ली पहुंचने पर पत्रकारों ने गहलोत से क्या सवाल किए और क्या गहलोत के जवाब रहे आप भी पढें. पां...

राजस्थान सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर 11,230 करोड़ के 1362 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास, पूरी लिस्ट देखें

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लगातार विभिन्न चुनावों के कारण आचार संहिता, कोविड-19 महामारी तथा अर्थव्यवस्था की चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर खरी उतरी है। ऎसे विषम हालातों में भी हमने मात्र दो साल में ही जन घोषणा पत्र के 50 प्रतिशत से अधिक वादों को पूरा कर दिखाया है। अब हमारा प्रयास है कि हम विकास की गति को बढाते हुए जनता से किए तमाम वादों को पूरा करें और राजस्थान को सुशासन के मॉडल के रूप में स्थापित करें। गहलोत शुक्रवार को राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एवं राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 11 हजार 230 करोड़ रूपए लागत के 1362 विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभारंभ किया।  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आग...

CM अशोक गहलोत ने सरकार के दो साल पूरे होने पर जारी किया संदेश, पढें क्या कहा संदेश में

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया के मार्फत अपना संदेश जारी किया. इस दौरान अशोक गहलोत ने जहां सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया वहीं कोरोना संकटकाल में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार भी जताया. गहलोत का पूरा संदेश: राजस्थान कांग्रेस सरकार के पारदर्शी, संवेदनशील और जवाबदेह शासन के दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशवासियों का आभारी हूँ एवं मैं आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद भी देता हूँ। प्रदेश सरकार ने लोगों की आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और प्रदेश की उन्नति एवं चहुंमुखी विकास के लिए उल्लेखनीय निर्णय लिए हैं। सभी के सहयोग से हम प्रदेश की प्रगति के नए अध्याय लिखते हुए सभी के जीवन में खुशहाली के लिए कार्य करते रहेंगे। वर्ष 2020 कोरोना की चुनौती लेकर आया। कोरोना वैश्विक महामारी के सम...

दुनिया में ऐसा कोई नहीं जो दौलत के दम पर मुझे खरीद सके, अच्छे मुसलमानों से ममता का पाला ही नहीं पड़ा, जो अब पड़ेगा- ओवैसी

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी में जुबानी जंग तेज हो गई है. ममता बनर्जी के औवेसी पर पैसे लेकर अल्पसंख्यक वोट बांटने के आरोप लगाए जाने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पलटवार किया और कहा कि ममता बनर्जी का पाला अभी तक अच्छे मुसलमानों से नहीं पड़ा है और दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो दौलत के बल पर ओवैसी को खरीद सके. इतना ही नहीं ओवैसी ने यह भी कहा कि 'अब तक उनका पाला मीर जाफर जैसे लोगों से पड़ा है. अच्छे मुसलमानों से उनका पाला ही नहीं पड़ा, अब पड़ेगा.' ओवैसी ने ममता के इल्जामों को बेबुनियाद बताते हुए इसे बौखलाहट का शिकार बताया.  बता दें कि हाल में जलपाईगुड़ी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने बिना नाम लिए ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा ​था कि 'अल्पसंख्यकों के वोटों को विभाजित करने के लिए उन्हों...

राजस्थान सरकार की दूसरी वर्षगांठ, गहलोत सरकार की उपलब्धियां बताएंगे मंत्रियों के 11 समूह

जयपुर. राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर पूरे राजस्थान में मंत्री दौरा करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को आम जनता के बीच में बताएंगे. इसी कड़ी में गहलोत सरकार ने 33 जिलों में 2-2 मंत्रियों के 11 समूह सरकार की उपलब्धियां जनता को बताने के लिए बनाए हैं. 19 व 20 दिसंबर को यह मंत्री जिलों का दौरा करेंगे, जिला अधिकारियों से संग समीक्षा करेंगे और आवश्यक फीडबैक भी लेंगे. सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए प्रेसवार्ता करेंगे और बुकलेट जारी करेंगे. सचिवालय से जारी आदेशों के मुताबिक दो-दो मंत्रियों के कुल 11 ग्रुप बनाए हैं और प्रत्येक ग्रुप प्रदेश के 3-3 जिलों में दो दिन 19 व 20 दिसंबर को दौरे करेगा. वहां प्रस्तावित सभी कार्यों की समीक्षा करेंगे. किसको किस जिले की जिम्मेदारी: 1- डॉ. बी.डी. कल्ला, गोविंद डोटासरा को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ 2-शांति धार...