बीजेपी के एक दर्जन नेता मेरे हाथ जोड़कर और पांव पकड़कर विधायक बने, 2023 में BJP वालों को राजस्थान में आईना दिखा दूंगा: हनुमान बेनीवाल


जयपुर. किसान बिलों को लेकर राजस्थान में लगातार BJP और RLP में दूरियां बढ़ती जा रही है. RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. बेनीवाल ने कहा, 'बीजेपी के एक दर्जन नेता मेरे हाथ जोड़कर और पांव पकड़कर विधायक बने हुए हैं. मैंने अगर पोल पट्टी खोल दी तो सबके दिक्कत आ जाएगी. 2023 में BJP वालों को राजस्थान में आईना दिखा दूंगा.' बेनीवाल ने यह प्रतिक्रिया नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के उस बयान पर दी जिसमें कटारिया ने कहा की बेनीवाल BJP के सहयोग से जीत कर लोकसभा में पहुंचे. एक दिन पहले ही रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल के वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत गठजोड़ के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया था. कटारिया ने कहा था कि बेनीवाल वन मैन पार्टी है. चाहे जो बोले और करें, लेकिन उनको जनता ने आइना दिखाया है, उसका भी वो थोड़ा ध्यान रखें.निकाय चुनाव में 1775 पार्षदों में से केवल एक आरएलपी का पार्षद जीता है. जिला परिषद की 630 के करीब सीटों में से आरएलपी की क्या स्थिति रही वह भी सबके सामने है. नागौर तो हनुमान बेनीवाल का लोकसभा क्षेत्र है, वहां भी बीजेपी का जिला प्रमुख बना है. हमारे सहयोग से ही बेनीवाल लोकसभा में पहुंचे. वहां तक तो ठीक था, लेकिन इसकी आड़ में रोजाना वसुंधरा राजे को याद करना समझदारी नहीं है.कटारिया ने कहा कि वसुंधरा राजे का कार्यकाल विकास के लिए राजस्थान के लिए एक मापदंड बना है. उनके कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय और कार्य किए गए थे.