कृषि कानूनों के विरोध में हनुमान बेनीवाल ने दिया संसद की समितियों से इस्तीफा, अब NDA से भी हो सकते हैं अलग


जयपुर. कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों के समर्थन में ससंद की तीनों समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बेनीवाल ने इस्तीफे भेजे हैं. बेनीवाल ने कहा कि तीनों कानून किसान विरोधी हैं. अब जल्द ही NDA से अलग होने के मामले में भी हनुमान बेनीवाल फैसला लेंगे.

26 दिसंबर को दिल्ली कूच करने के साथ ही अपने समर्थकों की मौजूदगी में इस बात का फैसला लेंगे कि वह एनडीए के साथ रहेंगे या नहीं. हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में जमकर बीजेपी पर निशाना भी साधा और बताया कि सरकार हेंकड़ी में है, सरकार को पता है कि इन बिलों में कमी है, बावजूद इसके केंद्र सरकार इन बिलों को वापस नहीं ले रही है.