कमल पर भारी 'हाथ' पड़ा! राजस्थान के निकाय चुनावों में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले


जयपुर. राजस्थान के 12 जिलों के 50 निकायों में हुए चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस की बल्ले-बल्ले हुई है. कांग्रेस ने इन निकाय चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 36 अपना चेयरमैन बनाने में कामयाब रही. जबकि महज 12 पर भाजपा और 2 पर निर्दलीय जीते.

रविवार को आए परिणामों को देखें तो 12 जिलों में से 6 में कांग्रेस पूरी तरह अपना परचम लहराने में कामयाब रही. सिर्फ दो जगह निर्दलीयों को 1-1 सीट हासिल हुई. अलवर के 6 अध्यक्षों में भाजपा के 4 और कांग्रेस के 2 जीते. उधर श्रीगंगानगर में भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही 4-4 अध्यक्ष चुने गए, तो जोधपुर, कोटा और सवाई माधोपुर में कांग्रेस और भाजपा 1-1 अध्यक्ष बनाने में कामयाब रहे. भरतपुर के नदबई में 20 साल बाद कांग्रेस का बोर्ड बना. यहां कांग्रेस की हरवती देवी ने जीत हासिल की. इस जीत के बाद कांग्रेस में एक बार फिर से नए उत्साह का संचार हुआ है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस जीत के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है और इस जीत को जनता को समर्पित किया है.