50 में से 36 निकायों में कांग्रेस पार्टी एवं दो में निर्दलीय का बोर्ड बनना बेहद सुखद: अशोक गहलोत


जयपुर. राजस्थान के निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत ने पूरी कांग्रेस में उत्साह का संचार कर दिया है. बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने एक तरह से एकतरफा जीत हासिल की है. इस जीत के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना वक्तव्य जारी किया और कहा कि '50 में से 36 निकायों में कांग्रेस पार्टी एवं दो में निर्दलीय का बोर्ड बनना बेहद सुखद है. इन निकायों में अध्यक्ष पद पर चुने गए सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'

साथ ही गहलोत ने कहा कि 'सभी के सहयोग से हम प्रदेश में सुशासन व विकास को गति प्रदान करते रहेंगे. सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं को भी बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद देता हूं. मतदाताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों और जनकल्याण के कार्यक्रमों में अपना विश्वास व्यक्त किया है. इन चुनावों में बीजेपी 50 में से 12 बोर्डों तक ही सिमट गयी है. जनता का समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी के साथ है.'