Politics

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी बोले- सचिन पायलट अच्छे नेता हैं, जल्द कांग्रेस छोड़ BJP में आएंगे, बयान से बढ़ी सियासी हलचल

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर एक बयान से सियासी गलियारों में चर्चाओं को हवा मिल गई है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी ने एक सियासी बयान दिया और कहा कि सचिन पायलट अच्छे नेता हैं,वे जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे. उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है. BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में भाग लेने जयपुर आए कुट्टी ने कहा कि यूपी में जतिन प्रसाद ने समय रहते कांग्रेस को छोड़ा. अब उम्मीद है कि सचिन पायलट भी जल्दी कांग्रेस छोड़ देंगे. कुट्टी ने कहा 'मैं यही सोचता हूं कि वह भविष्य में भाजपा में आएंगे. इस बयान के बाद जहां पायलट के खिलाफ वाला खेमा फिर अलर्ट हो गया है और इस बयान के जरिए पायलट को प्रेशर में लेने की कोशिशें होने लगी है वहीं भाजपा में भी सियासी बयान के अपने अपने मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि राजस्थान में सियासी संक...

चलता हूं, अलविदा... इन शब्दों के साथ नाराज बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से लिया सन्यास

नई दिल्ली. मोदी कैबिनेट में फैरबदल के दौरान पद से हटाए गए आसनसोल से बीजेपी के सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कह दिया है. साथ ही सांसद का पद छोड़ने का भी ऐलान किया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वह सिर्फ बीजेपी को पसंद करते हैं और वह किसी और पार्टी में नहीं शामिल हो रहे. पूर्व पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने साफ कहा कि उनके इस फैसले का संबंध मंत्रिमंडल से हटाए जाने से है। हाल में जब उन्हें कैबिनेट से हटाया गया था तो उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि वह अपने लिए दुखी हैं. बांग्ला भाषा में लिखी गई एक सोशल मीडिया पोस्ट में बाबुल सुप्रियो ने बताया है कि वह जल्द ही लोकसभा सांसद से इस्तीफ़ा दे देंगे और अपना सरकारी आवास ख़ाली कर देंगे. उन्होंने लिखा है, "चलता हूँ, अलविदा, अपने माँ-बाप, पत्नी, दोस्तों से बात करके मैं कह रहा हूँ कि मैं अब (राजनीति) छोड़ रहा हूँ. उन...

राजस्थान सरकार का दावा, जन घोषणा पत्र के 64 प्रतिशत वादे क्रियान्वित

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि उनके द्वारा चुनावों से पहले जन घोषणा पत्र में किए गए वादों में 64 फीसदी क्रियान्वित किए जा चुके हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों तथा घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू एवं सांसद अमर सिंह के साथ जन घोषणा पत्र की समीक्षा बैठक में उन्होंने यह बात कही। गहलोत ने कहा कि जन घोषणा पत्र के 501 वादों में से 321 अर्थात 64 प्रतिशत को क्रियान्वित कर दिया गया है। इसके साथ ही 138 वादे प्रगतिरत हैं। केबिनेट सब-कमेटी जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आमजन को संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। जन घोषणा पत्र के वादों को शीघ्रता के साथ पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है। जिन वादों में प्रगति ...

मंत्रिमंडल विस्तार से पूर्व राजस्थान में राजनीतिक स​रगर्मियां तेज, सीएम गहलोत बोले- 'पुरानी बातें भूलों, मिलजुल कर आगे बढ़ना है'

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर गुरुवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक और भोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पायलट गुट से जुड़े विधायक भी इसमें मौजूद रहे.  इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने विधाय​​क कोष से वैक्सीनेशन के लिए काटने के फैसले को वापस लिया, इसके बाद अब विधायक उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर इस राशि को खर्च कर सकेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. पुरानी बातें भूलो और माफ करो, मिलजुल कर आगे बढ़ना है. सीएम ने सभी विधायकों को आगामी दो तीन माह में अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की डायरेक्टरी छपवाने के लिए भी निर्देश दिए.  बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा कि विधायकों ...

ट्वीटर पर प्रधानमंत्री मोदी का जलवा: 7 करोड़ फॉलोवर्स का आंकड़ा किया पार, दुनिया में ओबामा के बाद दूसरे नम्बर पर

नई दिल्ली. भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता बढ रही है या यों कहें कि ट्वीटर पर उनके फॉलअर्स की कमी नहीं है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. आज उनके ट्विटर हैंडल ने 70 मिलियन यानी की 7 करोड़ फॉलोअर्स का आंकडा पार कर लिया है. अब वो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद दुनिया के दूसरे शख्स बन गए हैं जिनको दुनिया ट्वीटर पर सबसे ज्यादा फॉलो करती है.  बता दें कि मोदी ने ट्विटर का इस्तेमाल 2009 में शुरू किया था जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. 2010 में उनके महज एक लाख फॉलोअर्स थे. नवंबर 2011 में उनके फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख तक पहुंची थी. उसके बाद लगातार उनकी ट्वीटर पर लोकप्रियता बढती गई और आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं.  उधर बात करें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तो उनके अभी 129.8...

बीजेपी को हराने के लिए दो ताकतवर महिलाओं सोनिया और ममता बनर्जी ने की मुलाकात

नई दिल्ली. देश की सियासत में बुधवार के दिन एक तस्वीर चर्चा में रही. जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात (Mamta Banerjee Sonia Gandhi Meeting) की. दोनों ने बैठक की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद रहे. इस बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस नेता के साथ मौजूदा हालात और विपक्ष की एकजुटता पर चर्चा हुई. बीजेपी को हराने के लिए सबको एकजुट होना होगा. हालांकि विपक्षी एकता में उनका क्या रोल होगा, इससे जुड़े सवाल पर ममता ने कहा, 'हम लीडर नहीं, कैडर हैं.' ममता ने आगे कहा कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर केंद्र को संसद में जवाब देना चाहिए. बता दें कि ममता बनर्जी फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मीटिंग की थी. ममता की सोनिया से मीटिंग के बाद दिल...

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले राजस्थान में सियासी सरगर्मियां, विधायकों से विधानसभा में वन-टू-वन, बीजेपी बोली-अब के क्या बाड़ाबंदी विधानसभा में ही होगी?

जयपुर. राजस्थान में सियासी सरगर्मी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने विधायकों से वन- टू-वन संवाद कर कांग्रेस के पास मौजूदा आॅक्सीजन को टटोलने का प्रयास किया, जहां पहले दिन 12 जिलों के कुल 66 विधायकों से चर्चा कर फीडबैक लेने का कार्यक्रम रहा. दो दिन में यह पूरा फीडबैक लेकर आलाकमान को अवगत कराया जाएगा. पर गौर करने वाली बात यह रही कि यह फीडबैक कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय या कहीं और ना होकर राजस्थान विधानसभा में रखा गया. बीजेपी के नेताओं ने इस पर सवाल भी उठाया कि यह पार्टी का कार्यक्रम है इसका विधानसभा में आयोजन करने का क्या औचित्य है. खैर, कांग्रेस विधायकों ने जहां इस संवाद के दौरान अपने अपने मन की बात रखी वहीं जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार के मौजूदा मंत्रियों के खिलाफ  जमकर शिकायतें भी की. बताया जा रहा है कि अजय माकन ने राजस्थान में फिर से कांग्रेस सत्ता में...

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा, कोविड से लड़ते हुए हमने अच्छा काम किया, मुझे अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा.ये इस्तीफा तब हुआ है, जब आज ही कर्नाटक की बीजेपी सरकार को दो साल पूरे हुए हैं, ऐसे में अब हर किसी की नज़र इस बात पर है कि अब बीजेपी राज्य की कमान किसे सौंपती है....

शाहजहांपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारियों ने भाजपा के पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर के साथ की हाथापाई, कपड़े फाड़े, गाड़ी में जमकर तोड़फोड़

अलवर. जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर भाजपा के पूर्व विधायक और सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर के साथ कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे स्थल पर रविवार को जाम लगाए बैठे किसानों और शरारती युवकों मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी के शीशे तोड़े गए, जमकर गली गलोज किया गया। उधर अचानक हुए हमले को पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर समझ नहीं पाए. उन्होंने युवकों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वे नहीं माने। उनकी गाड़ी पर लाठियों से जमकर हमला किया गया। उनके पीए छोटेलाल के भी कपड़े फाड़ दिए गए। प्रेम सिंह बाजोर अपने निजी काम से रविवार को दोपहर में जयपुर से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही शाहजहांपुर बॉर्डर पर उनकी गाड़ी पहुंची तो जाम लग गया। उन्होंने अपनी गाड़ी वापस घुमाने का प्रयास किया कि कुछ युवकों ने आकर उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया और नारेबाजी करने लगे बीजेपी वापस जाओ...

क्या राजस्थान में मंत्रिमण्डल विस्तार इसी सप्ताह? वेणुगोपाल-माकन ने विधायकों को 28-29 जुलाई को जयपुर में रहने को कहा, पायलट खेमे ने उत्साह में की जमकर नारेबाजी

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में विवाद खत्म करने और गुटबाजी को कम करने की कवायद अंतिम चरणों में है. सुलह के फॉर्मूले के नतीजे इसी माह के अंत तक सामने आने की संभावनाएं जताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो 28 और 29 जुलाई को सभी कांग्रेस विधायकों और प्रमुख प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों को जयपुर में ही रहने को निर्देशित किया गया है. माना जा रहा है कि इसी दौरान मंत्रिमंडल विस्तार या राजनीतिक नियुक्तियों की झलकी भी देखने को मिल सकती है. हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार की निर्धारित तारीख को लेकर अभी आधिकारिक खुलासा होना बाकी है।   पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह के विवाद को शांत करने के बाद अब कांग्रेस हाईकमान राजस्थान में जारी कलह की सुलह में जुट गया है. इसी कड़ी में राज्य में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल और बड़ी संख्या में राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस व...