राहुल गांधी का अकाउंट संस्पेंड करने के बाद अब INC TV का अकाउंट भी लॉक, ट्विटर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन 


नई दिल्ली. राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने से कांग्रेस के साथ शुरु ट्विटर का विवाद अब धरने प्रदर्शन तक पहुंच गया है. पहले ही जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले  ट्विटर अकाउंट (Twitter) सस्पेंड करने को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी वहीं अब पार्टी के ही INC TV का अकाउंट भी लॉक कर दिया है. आरोप है कि पार्टी के टीवी चैनल के ट्विटर अकाउंट पर नियमों का उल्लंघन किया. जिसके बाद गुस्साए कांग्रेस की यूथ विंग ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.

INC PROTEst


कांग्रेस की यूथ विंग के अध्यश्र श्रीनिवासी बी.वी. की अगुवाई में सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने ट्विटर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. बीवी ने इस संबंध में एक ट्विट कर लिखा- ‘राहुल गांधी सिर्फ एक व्यक्ति की आवाज़ नही, बल्कि 130 करोड़ भारतीयों की आवाज़ है.’

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले की नौ वर्षीय पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर राहुल गांधी ने साझा की थी जिसके बाद उनका अकाउंट निलंबित हुआ.


कांग्रेस ने इस मामले में ट्विटर पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. और कहा कि ‘ट्विटर इंडिया का दोहरा मापदंड जारी है. न्याय के लिए आवाज उठाने वाले अकाउंट्स को लॉक किया जा रहा है. दूसरी ओर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और बीजेपी नेता अंजू बाला द्वारा उसी तरह की तस्वीर करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करते. याद रखें, सत्य और न्याय की हमेशा जीत होती है.’

बहरहाल इस मामले में अब ट्विटर प्रबंधन का क्या रुख रहता है इस पर सबकी नजर है.