India

जयपुर में प्रतीकात्मक दांडी मार्च का आयोजन, मुख्यमंत्री गहलोत सहित कई मंत्री, विधायक हुए शामिल

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दांडी मार्च की 91वींं वर्षगांठ के अवसर पर जयपुर में प्रतीकात्मक दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं खादी ग्रामोद्योग भवन, बजाज नगर से गांधी सर्किल तक मार्च में शामिल हुए। इस मार्च के दौरान कई मंत्री, विधायक भी साथ रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे मुल्क में मनाने की शुरुआत हुई है और मैं उम्मीद करता हूं कि पूरे मुल्क में, लोगों में जज़्बा पैदा होगा और विशेष रूप से नई पीढ़ी के अंदर। जिस प्रकार से आज ही के दिन महात्मा गांधी ने 1930 में जो दांडी यात्रा शुरू की थी, वो अंग्रेजों के साम्राज्यवाद के खिलाफ बिगुल बजाया था, उसमें वो कामयाब हुए और 6 अप्रैल को समाप्त हुई दांडी के तट पर, पूरा देश एकजुट हो गया था। अब जो अमृत महोत्सव मनाने की शुरुआत हुई है, राजस्थान में भी फ्रीडम फाइटर्स एक से बढ़कर एक थे...

4 सालों में सबसे बड़े घाटे में रही कांग्रेस, 170 MLA छोड़ गए कांग्रेस पार्टी, 18 ने बीजेपी छोड़ी

नई दिल्ली. चुनावी एवं राजनीतिक सुधारों की पेरोकार संस्था 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिकट रिफॉर्म्स' (ADR) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि साल 2016-2020 के दौरान हुए चुनावों के समय 170 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया और दूसरे दलों में शामिल हो गए. जबकि भाजपा के सिर्फ 18 विधायकों ने दूसरी पार्टियों का दामन थामा.  रिपोर्ट की बड़ी बातें: रिपोर्ट के मुताबिक 2016-2020 के दौरान पाला बदलकर फिर से चुनावी मैदान में उतरने वाले 405 विधायकों में से 182 भाजपा में तो 28 विधायक कांग्रेस और 25 विधायक तेलंगाना राष्ट्र समिति से जुड़े.  साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पांच लोकसभा सदस्य भाजपा को छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हुए तो 2016-2020 के दौरान कांग्रेस के सात राज्यसभा सदस्य दूसरी पार्टियों में शामिल हुए. 2016-2020 में हुए चुनावों के दौरान कांग्रेस के 170 विधायक...

वैक्सीन आने के बाद भी खतरा बेकाबू, चार राज्यों में हालात चिंताजनक, नागपुर में 7 दिन का पूर्ण लॉक डाउन घोषित

नई दिल्ली. भारत में कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है. बावजूद इसके कोरोना का खतरा टल नहीं रहा, बल्कि जाते-जाते कोरोना फिर से लौटता हुआ दिखाई दे रहा है. हालात ये हैं कि देश के 4 राज्य में स्थिति फिर चिंताजनक बन गई है. महाराष्ट्र के नागपुर में तो 7 दिन के लिए लॉक डाउन लगा दिया गया है. इस बीच सबसे बड़ी खबर यह है कि हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 11 मार्च को दोपहर 1 बजे तक 2.57 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. सरकारी हेल्थ सेंटर पर 71% और प्राइवेट में 28.77% वैक्सीनेशन हुआ है. नीति आयोग और हेल्थ मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महाराष्ट्र के हालात सबसे खराब हैं, तो वहीं मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में केस लगातार बढ़ रहे हैं. सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है. देश में रिकवरी रेट 97% है वहीं मौतों की दर 1.4% और एक्टिव केसों की दर 1.6% है. भारत क...

चोट के बाद ममता बनर्जी अस्पताल में भर्ती, आज घोषणा पत्र कार्यक्रम टाला, चुनाव आयोग में जाने की तैयारी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है राजनीति परवान पर चढ़ती दिखाई दे रही है और विवाद भी सर चढ़कर बोल रहे हैं। इसी कड़ी में अब चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के घायल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपने पॉलिटिकल प्लान में बदलाव करते हुए आज चुनावी घोषणापत्र जारी करने के कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। ममता बनर्जी नंदीग्राम (Nandigram) के बिरुलिया गांव में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं और उनके बाएं पैर में चोट लगने के बाद कोलकाता के SSKM अस्पताल में में भर्ती हैं और इलाज चल रहा है। हालांकि बताया गया है कि ममता के पैर की हड्डी नहीं टूटी है, लेकिन उनके पैर में सॉफ्ट टीश्यू डैमेज है। पैर में चोट लगने के बाद ममता ने सीने में दर्द की शिकायत भी की थी. डॉक्टरों ने उनकी ईसीजी जांच की, ममता की...

अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा में विधायक रमेश मीना ने खोला मोर्चा. SC, ST और अल्पसंख्यक विधायकों की अनदेखी का लगाया आरोप

जयपुर. पूर्वी राजस्थान के कद्दावर नेता रमेश मीणा एक बार फिर मुखर होते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ सदन में मोर्चा खोल दिया है। विधानसभा में बैठने की व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से गर्म बहस के बाद रमेश मीणा ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा में बैठने की व्यवस्था सही ढंग से नहीं की गई है। इतना ही नहीं उन्होंने सदन में बैठने की व्यवस्था को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया। और कहा कि सदन के भीतर एससी, एसटी और अल्पसंख्यक विधायकों को जानबूझकर बिना माइक वाली सीटें दी गई हैं। जबकि सदन में बैठने की व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार की है। इससे हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। रमेश मीना यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कहा- एससी, एसटी और अल्पसंख्यक के कांग्रेस में 50 विधायक हैं। कोरोना के नाम पर सदन में बैठने की व्यवस्था की गई है, उसमें दलित वर्ग के मंत्री टीकाराम...

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत

देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बने हैं। उनके नाम पर बीजेपी विधानमंडल के सभी विधायकों ने मुहर लगाई। बता दें कि सीएम के नाम पर कई लोगों के नाम की चर्चा थी। लेकिन तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लग गई। इस रेस में अनिल बलूनी भी आगे थे। बता दें कि सभी सांसदों को बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। तीरथ सिंह की छवि साफ होने के साथ साथ मृदुभाषी होने की बताई जाती है। वे संघ प्रचारक भी रहे हैं। इसके साथ ही उनके बारे में कहा जाता है कि वो हर एक विचार को साथ लेकर चलने में भरोसा करते हैं। उनकी यही खासियत उन्हें सीएम की कुर्सी तक ले गई। बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।...

उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी सबसे बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड बीजेपी में चल रहे घमासान के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा. बताया जा रहा है कि BJP में विधायकों और कुछ मंत्रियों में नाराजगी के चलते त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. इन नेताओं की नाराजगी जाहिर करने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री बने रहने पर संकट जारी था. इसके बाद से ही केंद्रीय नेतृत्व इस मसले पर मंथन कर रहा था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुख्यमंत्री पद से विदाई हो सकती है. राज्य के पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम राजधानी देहरादून में पहले से ही जमे हुए हैं. अब सीएम के इस्तीफे के बाद पर्यवेक्षकों की देख रेख में विधायकों की बैठक म...

फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेता रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव

मुम्बई. बॉलीवुड में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. फिल्मकार संजय लीला भांसाली कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं. जिसके चलते उनकी आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है. इसके साथ ही पूरी फिल्म यूनिट को भी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है उनका भी कोरोना टेस्ट कराया गया है. इतना ही नहीं फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और तुरंत खुद को आइसोलेट करते हुए उपचार लेने में जुट गए हैं. रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की. बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना की मार झेल चुके हैं. इतना ही नहीं कई और सितारे और फिल्म निर्माता निर्देशक भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं....

महिला दिवस पर प्रदेश की बहादुर बेटी वसुंधरा को सीएम अशोक गहलोत ने किया सम्मानित

जयपुर. महिला दिवस के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक नायाब तोहफा दिया. 3 मार्च को धौलपुर में कुख्यात दस्यु धमेन्द्र उर्फ लुक्का को उसके हथियारबंद साथियों ने छुड़ाने का प्रयास किया था. तब उसी बस में सवार 25 वर्षीय युवती वसुंधरा चौहान ने अद्भुत साहस का परिचय दिया. अपनी जान की परवाह ना करते हुए बदमाशों के मंसूबों को नाकाम कर शौर्य की मिसाल पेश की. वसुंधरा चौहान के बहादुरी के चर्चे पूरे राजस्थान में रहे.  ऐसे में समाज के लिए एक बड़ी प्रेरणा स्त्रोत बनी वसुंधरा चौहान के शौर्य को राजस्थान सरकार ने सम्मानित किया है. उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान सरकार ने पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर सीधी नियुक्ति देने की घोषणा की. वसुन्धरा NCC में सी सर्टिफिकेट धारक हैं एवं क्रिमिनोलॉजी विषय की छात्रा रही हैं.   ...

थाने में रेप करने वाला SI भरत सिंह जादौन निलंबित, अधिकारियों और अन्य पुलिस कर्मियों पर भी गिरी गाज

जयपुर. ​महिला दिवस से ठीक एक दिन पहले राजस्थान में एक ऐसी शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई जिसमें पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. जिस थाने में पीड़िता न्याय मांगने गई उसी थाने में उस महिला का किसी और ने नहीं बल्कि खुद सब इंस्पेक्टर ने रेप किया. अलवर के खेड़ली थाने में थाना परिसर में हुई इस घटना के बाद जहां रविवार को सब इंस्पेक्टर भरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं आरोपी सब इंस्पेक्टर भरत सिंह, खेड़ली थानाधिकारी हनुमान सहाय को निलंबित कर दिया गया. इतना ही नहीं मामले में लक्ष्मणगढ़ सीओ अशोक चौहान को भी एपीओ कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जहां खुद जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया ने थाने पहुंचकर आरोपी सब इंस्पेक्टर को खुद की मौजूदगी में गिरफ्तार करवाया. वहीं दूसरी ओर थाने में मौजूद हर पुलिसकर्मी की लापरवाही और भूमिका की भी इसमें जांच की जा रही है.  जिला पुलिस अध...