जयपुर का नटवरलाल प्रोपर्टी डीलर! जिसने लोगों को जमीनों के एग्रीमेंट, पार्टनरशिप डीड के नाम पर ठगा, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे


जयपुर. जमीनों का धंधा करने वाला हर आदमी विश्वसनीय नहीं होता. अपनी जिंदगीभर की कमाई से जब भी कोई डील करो तो सौ बार सोचो, समझार लोगों को साथ रखो वरना जयपुर में आजकल कई ऐसे नटवरलाल प्रोपर्टी डीलर घूम रहे हैं जो जमीनों के अवैध कारोबार से जुड़े हैं. अपने शातिर दिमाग, नेटवर्क, रसूक का बेजा इस्तेमाल कर ठगी कर रहे है. ऐसे ही जयपुर से जुड़े एक मामले में पुलिस ने टॉप-10 धोखाधड़ी के मामलों में वांछित ठग सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार किया है. जो लोगों सस्ते लग्जरी फ्लैट के सपने दिखाकर रूपए ठग कर फरार हो जाता था. पिछले दो साल से फरार चल रहे इस प्रोपर्टी कारोबार के नटवर लाल के खिलाफ 12 से अधिक थानों में मामले दर्ज हैं.

BIG NEWS: JDA के इस अधिकारी ने अपनी वैध आय से करीब 1450% अधिक निवेश किया, अब चढा ACB के हत्थे. यूरो, डॉलर के साथ मिली महंगी​ विदेशी शराब

बहरहाल जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस गिरफ्तारी के बाद इसका सारा रिकॉर्ड खंगाल रही है क्योंकि 12 केस तो महज उन लोगों ने दर्ज कराए जो इसके खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत जुटा पाए, बाकि ऐसे कितने और लोगों को इसने ठगा इसका पता लगाया जा रहा है. 

जयपुर शहर के डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णिया के मुताबिक  इसने एक कंपनी भी बना रखी थी. यह टॉप-10 धोखाधड़ी का आरोपी सौरभ गुप्ता मुहाणा मंडी रोड़ पर स्थित अनुकंपा प्लेटिना से गिरफ्तार किया गया है. जवाहर सर्किल, मुहाना, मानसरोवर, विधायकपुरी में दर्ज हुए धोखाधड़ी के मुकदमों में यह फरार था. इसके खिलाफ बजाज नगर थाने में 4, मुहाना में 2, जवाहर सर्किल में 3, मानसरोवर, मालवीय नगर व विधायक पुरी में 1-1 मामले दर्ज हैं. 

BIG NEWS: घूसकांड में फंसे RSS के निम्बाराम को एसीबी तुरंत गिरफ्तार करे: कांग्रेस, हमारी सरकार बनी तो ऐसा करने वाले अफसरों के सामने आएंगी मुश्किलें: बीजेपी

डीसीपी ईस्ट ने बताया कि विजय अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने 26 नवम्बर 2019 को बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि सौरभ गुप्ता ने फ्लैट दिखाकर 15 लाख रुपए लेकर बेच दिया था. उसने फ्लैट का कब्जा नहीं दिलाया और 15 लाख रुपए भी हड़प लिए थे. कई बार कहने पर भी रुपए नहीं लौटाए तो शिकायत मिलने पर बजाज नगर पुलिस ने जांच शुरू की. जिसमें सौरभ गुप्ता लोगों को पहले लग्जरी फ्लैट दिखाता, फ्लैट के नाम पर एग्रीमेंट कर उनसे एडवांस में रुपए ले लेता और इसके बाद उन फ्लैट्स की रजिस्ट्री अन्य लोगों को करवाकर रुपए हड़प लेता था. वो एक शातिर दिमाग बदमाश है जो जमीनों के इकारारनामे, पार्टनरशिप डीड के आधार पर ही पैसे ले लेता था.