राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कहा 'कायर', ऐसा क्या कर दिया PM ने? पूरी खबर पढें


नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत चीन विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और एक के बाद एक ट्वीट कर उन्हें कायर तक कह डाला. 16 अगस्त की सुबह किए गए इन ट्वीट्स में राहुल ने कहा कि 'प्रधानमंत्री को सेना के शौर्य पर विश्‍वास नहीं है' पीएम की कायरता ने चीन को हमारी जमीन ले जाने दी'.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए आया 500 करोड़ रुपया, बीजेपी केन्द्रीय कार्यालय से निकला यह पैसा!

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होने लिखा कि प्रधानमंत्री के 'झूठ' यह सुनिश्चित करेंगे कि जमीन चीन के पास ही रहे. दरअसल राहुल गांधी ने स्वाधीनता दिवस के ठीक एक दिन बाद फिर से भारत चीन मुद्दे की ओर देश का ध्यान खींचने का प्रयास किया, जिसके लिए उन्होंने यह ट्वीट किए. उन्होंने यह भी कहा कि ' हर किसी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर यकीन है, सिवाय पीएम के. जिनकी कायरता ने चीन के हमारी जमीन छीन ले जाने दिया. जिनके झूठ यह सुनिश्चित करेंगे कि वह जमीन पर कब्‍जा रखेंगे.'

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में एक दूसरे को फूटी आंख न सुहाने वाले पायलट-गहलोत की हुई मुलाकात

इससे पहले राहुल ने 14 अगस्त को इस मुद्दे पर भारतीय मीडिया को भी पीएम के साथ निशाने पर लेने का प्रयास किया था. उन्होंने लिखा था कि 'भारत सरकार लद्दाख में चीन के इरादों का सामना करने से डर रही है. जमीनी हकीकत संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है. प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी कीमत चुकानी पडेगी.'