क्यों कहा जा रहा है कत्लेआम मचाने वाली कोरोना की दूसरी लहर ​पर फिलहाल लगा ब्रेक? जानें 10 बड़े फैक्ट्स 


नई दिल्ली. भारत में पिछले कई दिनों से कत्लेआम बचा रही कोरोना की दूसरी लहर फिलहाल कमजोर पड़ती नजर आ रही है. अब जहां लगातार कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन मिलने वाले नए मामले कम हो गए हैं वहीं दैनिक रिकवरी भी बढ गई है. इसके अलावा प्रतिदिन होने वाली मौतों का आंकड़ा भी कम हो गया है. अस्पतालों में जहां वेंटिलेटर, आईसीयू, आॅक्सीजन बेड उपलब्धता बहुत कम हो गई थी, वहीं अब यह उपलब्धता बढ गई है.
 
10 बडे फैक्ट


1. भारत में पिछले 24 घंटों में 1.20 लाख दैनिक नए मामले दर्ज हुए लगभग दो महीनों में सबसे कम हैं. 

2. लगातार 9 दिनों से संक्रमण के दैनिक नए मामले 2 लाख से कम आ रहे हैं. 

3. 15,55,248 सक्रिय मामलों के साथ लगातार 5 दिनों से सक्रिय मामले 20 लाख से कम बने हुए हैं. 

4. और तो और लगातार 23 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही है. 

5. महामारी के आरंभ से जितने लोग संक्रमित हुए, उनमें से 2,67,95,549 लोग पहले ही कोविड-19 से रिकवर हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 1,97,894 रोगी रिकवर हुए हैं.

6. अब भारत में रिकवरी दर बढ़कर 93.38 प्रतिशत तक पहुंच गई है. 

7. दैनिक पॉजिटिविटी दर और गिर कर 5.78 प्रतिशत तक आ गई है और लगातार 12 दिनों से 10 प्रतिशत से कम की पॉजिटिविटी दर का रुझान जारी है.

8. जहां एक ओर देश भर में जांचों में बढोतरी हुई है, साप्ताहिक पॉजिटिव मामलों में निरंतर गिरावट देखी जा रही है.

9.  साप्ताहिक पॉजिटिव दर वर्तमान में 6.89 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिव दर आज 5.78 प्रतिशत पर है. लगातार 12 दिनों से 10 प्रतिशत से कम की पॉजिटिविटी दर का रुझान जारी है.

10. कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मौतें मई के तीसरे सप्ताह में जहां 4500 से अधिक पहुंच गई तो वो संख्या अब घटकर पिछले 24 घंटों में 3,380 पर आ गई है. हालांकि अभी इस संख्या में और गिरावट की उम्मीद है.

Positive Story: जिंदगी जिंदाबाद! कोरोना संकटकाल में 30 डॉक्टर किए एकजुट, दिन-रात मदद के लिए शुरू की निशुल्क हेल्पलाइन, संकट मौचक बन अब तक बचाई सैंकड़ों जिंदगियां

BIG NEWS: आर्थिक तंगी के बाद अब कोरोना ने ​रोकी 10 हजार कमरे, 70 रेस्टोरेंट वाले दुनिया के सबसे बड़े 25 हजार करोड़ की लागत से बन रहे होटल की राह