जयपुर। राजस्थान सरकार के वित्त वर्ष 2021-22 के राज्य बजट को अंतिम रूप दे दिया गया है। बड़ी बात यह है कि कोरोना संकटकाल में इस बार बजट को लेकर काफी राहत की उम्मीदें हैं। आमजन, व्यापारियों और किसानों को खासकर इस बजट से बड़ी आस है। 24 फरवरी की सुबह 11 बजे यह बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर बजट को अंतिम रूप दिया।
इस मौके पर उनके साथ ही वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ इस बजट के निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले टॉप फाइव ऑफिसर मौजूद रहे। वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा, वित्त सचिव (राजस्व) टी. रविकांत, वित्त सचिव (बजट) पृथ्वीराज सिंह, विशिष्ठ सचिव (व्यय) सुधीर कुमार शर्मा, बजट डायरेक्टर शरद मेहरा बजट को फाइनल रूप देते वक्त CM गहलोत के साथ रहे।
बता दें कि इस बार राजस्थान का पेपरलेस बजट होगा। इस बार विधायकों को टैब दिए जाएंगे। माना जा रहा है इस बार चिकित्सा क्षेत्र पर बजट विशेष रूप से केंद्रित रहेगा।