नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, अ​मरिंदर बोले - 'मैंने पहले ही कहा था कि सिद्धू स्थिर आदमी नहीं हैं'


पंजाब. विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब कांग्रेस में जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. एक तरफ कांग्रेस आलाकमान पहले ही कैप्टन अ​मरिंदर सिंह से नाराजगी मोल ले बैठा और नवजोत को खुश करने के लिए सीएम तक बदल डाला वहीं अब नवजोत सिंह ने ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. 

सिद्धू ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि वह कंप्रोमाइज नहीं कर सकते हैं, इसलिए वह पार्टी के प्रदेश प्रधान पद से इस्तीफा दे रहे हैं। सिद्धू ने कुछ माह पहले ही पंजाब में पार्टी की कमान संभाली थी। सिद्धू से पहले सुनील जाखड़ प्रदेश प्रधान थे। इस बीच, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''मैंने पहले ही कहा था कि सिद्धू स्थिर आदमी नहीं हैं। वह सीमावर्ती राज्य के लिए फिट नहीं हैं।''

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद गहलोत खेमे में खुशी, राजस्थान में अब जल्दबाजी करके रिस्क नहीं लेना चाहेगा कांग्रेस आलाकमान

इंडिया हेल्थ: कमजोर दिल को बिना दवाओं के इन 11 नुस्खों से बनाएं मजबूत

बताया जा रहा है कि राणा गुरजीत सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू के विरोध के बावजूद मंत्री बनाने, सुखजिंदर रंधावा को गृह विभाग देने, कुलजीत नागरा को मंत्रिमंडल में शामिल न करने के मामले में नवजोत नाराज थे. इसके अलावा एपीएस देयोल को एडवोकेट जरनल बनाने, मंत्रिमंडल के गठन ओर मंत्रियों के पोर्टफोलियो बंटवारे में सिद्धू की राय न लिए जाने, खुद को सीएम ना बनाए जाने से भी वो खफा थे.

राजस्थान विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव 30 अक्टूबर को

 

 

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के बाद कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद रजिया सुल्ताना ने सोनिया और राहुल गांधी का आभार जताया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ काम करने की बात कही है. साथ ही कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू उसूलों वाले इंसान है. पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगिंदर ढींगरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.वहीं परगट सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है. परगट सिंह पंजाब खेल शिक्षा युवा मामलों के मंत्री हैं.