पुदुच्चेरी में कांग्रेस और डीएमके की सरकार गिरी, कांग्रेस के लिए एक और बड़ा पाॅलिटिकल सेट बैक  


पुदुच्चेरी. कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य की सत्ता निकल गई है. जो कांग्रेस के लिए किसी बड़े राजनीतिक सदमे से कम नहीं है. 
पुदुच्चेरी में कांग्रेस और डीएमके की सरकार गिर गई है. विश्वास मत परीक्षण पर वोटिंग से पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सदन से वाकआउट कर दिया, जिससे साफ हो गया था कि वो विश्वास मत खो चुके हैं. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने एलान किया कि सरकार ने अपना बहुमत खो दिया है. बता दें कि कांग्रेस के पांच विधायकों और सहयोगी डीएमके के एक विधायक के इस्तीफा देने के बाद नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई थी, जिसके बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ. 


यह भी पढें: पुड्डुचेरी में अनैतिक तरीके से कांग्रेस सरकार गिराकर बीजेपी ने दिखाया सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं: अशोक गहलोत

पुडुचेरी के सीएम वी. नारायणसामी ने कहा 'पूर्व एलजी किरण बेदी और केंद्र सरकार ने विपक्ष के साथ टकराव किया और सरकार को गिराने की कोशिश की. जैसे ही हमारे विधायक एकजुट हुए, हम अंतिम 5 वर्ष निकालने में सफल रहे. केंद्र ने पुडुचेरी के लोगों के साथ विश्वासघात किया है.''