पुड्डुचेरी में अनैतिक तरीके से कांग्रेस सरकार गिराकर बीजेपी ने दिखाया सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं: अशोक गहलोत


जयपुर. पुड्डुचेरी में कांग्रेस और डीएमके की सरकार गिर गई है. कांग्रेस के लिए एक और बड़ा पाॅलिटिकल सेट बैक इसे कहा जा सकता है. इस बीच लगातार सरकार गिरने और बचाने की साजिशों से जूझ रहे खुद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का इस मामले में बयान सामने आया है. 
अशोक गहलोत ने अपने बयान में कहा कि 'पुड्डुचेरी में अनैतिक तरीके से कांग्रेस सरकार गिराकर बीजेपी ने दिखाया है कि वे सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. पहले वहां उपराज्यपाल के माध्यम से शासन चलाने में परेशानियां पैदा कीं और अब धनबल से सरकार गिरा दी. पहले कर्नाटक, फिर मध्य प्रदेश और अब पुड्डुचेरी में विधायकों को प्रलोभन देकर इस्तीफा दिलवाना भाजपा का गलत तरीके से सत्ता हथियाने का नया तरीका है.'

यह भी पढें: पुड्डुचेरी में कांग्रेस और डीएमके की सरकार गिरी, कांग्रेस के लिए एक और बड़ा पाॅलिटिकल सेट बैक

गहलोत नेे यह भी आरोप लगाया कि 'भाजपा ने राजस्थान में भी अनैतिक तरीकों से सत्ता हथियाने का प्रयास किया जिसका यहां की जनता ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. भाजपा इन तौर तरीकों से लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. लोग इनकी चालों को समझ चुके हैं. आने वाले चुनावों में पुड्डुचेरी की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.'

बता दें कि पुड्डुचेरी में कांग्रेस और डीएमके की सरकार गिर गई है. विश्वास मत परीक्षण पर वोटिंग से पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सदन से वाकआउट कर दिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने एलान किया कि सरकार ने अपना बहुमत खो चुकी है.