कांग्रेस में अंदरूनी झगड़ा इस कदर है कि राजस्थान सरकार गिरने वाली है! राजस्थान में फिर सियासत गर्म


जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों से सियासत गर्मा गई है. कुछ ही महीनों पहले राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिशों को लेकर एक बड़ा पॉलिटिकल ड्रामा चला था लेकिन जब शनिवार को सियासत के जादूगर अशोक गहलोत ने कहा कि 'एक बार फिर बीजेपी द्वारा राजस्थान में सरकार को गिराने का गेम शुरू होने वाला है और ऐसी साजिश रची जा रही है'. तो एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया. 

जरूर पढ़ें: राजस्थान में फिर सरकार गिराने की साजिश, महाराष्ट्र सरकार का भी नम्बर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ऐसे आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी कहां चुप बैठने वाली थी तुरंत राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अशोक गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि 'अशोक गहलोत शासन चला पाने में अक्षम हैं. इसलिए झूठा और तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस के अंदर घर में अंदरूनी झगड़ा है. जिसकी वजह से वह परेशान है और इसके लिए BJP पर बिना सबूतों के आरोप लगाकर हमला बोल रहे हैं. अशोक गहलोत सरकार गिराने को लेकर रोज़ भेड़िया आया-भेड़िया आया की तरह नई-नई कहानियां लेकर आ जाते हैं. इनकी सरकार में इतना झगड़ा है कि यह BJP के नेताओं को दोष दे कर अपना झगड़ा छुपाना चाहते हैं.'

उधर BJP के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि 'कांग्रेस के भीतर अंदरूनी झगड़ा इस कदर है कि सरकार इनकी गिरने वाली है. सरकार बचाने के लिए विधायकों से बहुत सारे वादे अशोक गहलोत ने कर दिए हैं और अब वादों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं जिससे सरकार जाने का डर सता रहा है. गहलोत बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं.'

बहरहाल देश के सबसे परिपक्व राजनेताओं में शुमार अशोक गहलोत के हर बयान के कोई मायने होते हैं और यह बयान भी उसी दिशा में देखा जा रहा है.