जिला परिषद साधारण सभा की बैठकें अब 90 के बजाए होगी 45 दिन में, अधिकारी बैठकों में भाग लेने के लिए होंगे पाबंद


जयपुर. राजस्थान में गांवों के विकास और आमजन की समस्याओं के समाधान की रफ्तार को तेज करने के लिहाज से राजस्थान सरकार ने एक महत्वूपर्ण निर्णय किया है। अब जिला परिषद साधारण सभा की बैठकें 90 दिन यानी तीन माह में एक बार नहीं बल्कि 45 दिन यानी डेढ माह में एक बार आयोजित होगी. अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद राजस्थान विधानसभा में जवाब देते हुए यह बड़ी घोषणा की। 

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समय पर निवारण हेतु जिला परिषद साधारण सभा की बैठक 90 दिवस के स्थान पर 45 दिवस में एक बार बुलाए जाने के लिए नियमों में संशोधन करेंगे। साथ ही जिला स्तरीय समस्त अधिकारियों की उपस्थिति के साथ प्रभारी सचिव एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों को भी बैठक में भाग लेने के लिए पाबंद किया जायेगा।