भारत में थोक महंगाई दर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 10.49% पर पहुंची


मुंबई। कोरोना संकटकाल और महंगाई की मार के बीच भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। देश में अप्रैल के महीने में थोक महंगाई में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली. जहां अप्रैल, 2021 में थोक मंहगाई दर बढ़कर 10.49% पहुंच गई। यह आल टाइम हाई यानी कि अब तक कि सबसे ऊंची दर है। जबकि मार्च में यह 7.29% पर ही थी, यह भी पिछले 8 साल में सबसे ज्यादा थी.

THE END NEWS

गौर करने वाली बात यह है कि फरवरी में थोक महंगाई दर 4.17% पर थी और बहुत ही कम समय में यह 10.49% हो गई। वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल 2021 में थोक मूल्य आधारित WPI मुद्रास्फीति 10.49 फीसदी रही. अप्रैल 2021 में यह सालाना महंगाई दर ज्यादा इस वजह से है क्योंकि कच्चे तेल, खनिज तेल जैसे पेट्रोल-डीजल आदि के दाम बढ़े हैं. मैन्युफैक्चर्ड उत्पादों के दाम भी बढ़ गए. मार्च की तुलना में अप्रैल में प्राथमिक वस्तुओं जैसे धातुओं, कच्चे तेल एवं गैस, खाद्य वस्तुओं और गैर खाद्य वस्तुओं के दाम 3.83% बढ़े हैं. लो बेस की वजह से भी महंगाई दर बढ़ी है. ऐसे में थोक महंगाई दर ने सारे रिकॉर्ड तोड़े और अप्रैल में उच्चतम स्तर 10.49 फीसदी पर पहुंची।