ऑस्ट्रेलिया 14 साल के T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार बना वर्ल्ड चैंपियन


दुबई। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीत लिया। रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य प्राप्त किया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के फाइनल में अब तक का सबसे बड़ा 172/4 का स्कोर बनाया। केन विलियम्सन (85) टॉप स्कोरर रहे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड के खाते में 3 विकेट आए। 173 रनों के टारगेट को फिंच एंड कंपनी ने 18.5 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी से अपने नाम कर लिया। जीत में डेविड वार्नर (53) और मिचेल मार्श (77)* रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया 14 साल के टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार चैंपियन बना है।