बधाई हो! भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू


नई दिल्ली. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने की. देश के 3006 सेंटर पर एक साथ यह कार्यक्रम शुरू हुआ. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने कोरोना महामारी से जिस प्रकार से मुकाबला किया उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है. केंद्र और राज्य सरकारें, स्थानीय निकाय, हर सरकारी संस्थान, सामाजिक संस्थाएं, कैसे एकजुट होकर बेहतर काम कर सकते हैं, ये उदाहरण भी भारत ने दुनिया के सामने रखा. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत के वैक्सीन वैज्ञानिक, हमारे मेडिकल सिस्टम, भारत की प्रक्रिया की पूरे विश्व में बहुत विश्वसनीयता है. हमने ये विश्वास अपने ट्रैक रिकॉर्ड से हासिल किया है.

दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की मौजूदगी में एम्स में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन शुरू हुआ.