भारत में 16 जनवरी को दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का होगा आगाज


नई दिल्ली. भारत में 16 जनवरी को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी. प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी शुरुआत करेंगे. देश के 3006 सेंटर पर एक साथ यह कार्यक्रम शुरू होगा. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य स्तरीय अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर से शुरुआत करेंगे. अभियान राजस्थान में 168 सेंटरों पर एक साथ शुरू होगा. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मुख्य वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.

पहले चरण पूरा होने और केंद्र सरकार से निर्देश मिलने के बाद धीरे-धीरे वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा जयपुर में प्रशासन ने पहले चरण में 21 सेंटरों पर डोज लगाने की तैयारियां की है. इसमें एसएमएस अस्पताल, एसएमएस मेडीकल कॉलेज, एस.आर. गोयल सेठी कॉलोनी अस्पताल, जे.के लोन अस्पताल, एसडीएमएच अस्पताल, बीडीएम अस्पताल कोटपूतली, जनाना अस्पताल, मनीपाल अस्पताल, महिला चिकित्सालय, जयपुर अस्पताल (लाल कोठी), ईएचसीसी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल, जयपुरिया अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल, आरयूएचएस प्रताप नगर, ईएसआई अस्पताल, कावंटिया अस्पताल, गणगौरी अस्पताल, मेट्रोमास अस्पताल, नारायणा ह्रदालय अस्पताल और जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी. राजस्थान में दो कंपनियों के कुल 5 लाख 63 हजार वैक्सीन डोज 13 जनवरी को जयपुर पहुंची हैं. इसमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीसिल्ड के 4,43,000 और भारत बाॅयोटेक की को-वैक्सीन के 20,000 डोज मिले हैं. वैक्सीनेशन प्रक्रिया में एक व्यक्ति को 0.5 एमएल की पहली खुराक दी जाएगी. पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए कोविन साॅफ्टवेयर में अब तक पूरे प्रदेश से 6 लाख से अधिक लोगों का डेटा अपलोड किया जा चुका है. इसमें सरकारी, निजी व केन्द्रीय मंत्रालयों के हेल्थ वर्कर्स सम्मलित है. इसमें 4,87,381 राज्य के सरकारी व निजी संस्थानों के लाभार्थी हैं। वहीं 6758 केन्द्रीय मंत्रालयों के लाभार्थी हैं. जबकि 1,01,761 फ्रंटलाईन वर्कर्स का भी डेटा अब तक अपलोड हो चुका है.