ठंड है प्रचंड! राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ा, शीतलहर की चेतावनी


जयपुर। राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ गया है। राज्य में 17-20 दिसंबर तक शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। 17 दिसंबर से न्यूनतम एवं अधिकतम अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज होने की संभावना है।

17 से 20 दिसंबर 2021 के बीच अलवर, सीकर, झुंझुनू,बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर एवं नागौर जिले में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है।

18-19 दिसंबर 2021 के दौरान बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, सीकर एवं चूरू जिलों में कहीं-कहीं पर पाला (GROUND FROST) पड़ने के साथ अति शीतलहर (SEVERE COLD WAVE) भी चलने की संभावना है। 17 दिसंबर प्रातः के समय झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में कहीं कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।