पत्नी कार बेचकर पैसा मायके भिजवाना चाहती थी, पति ने मना किया तो पिटाई कर गरम चिमटे से जलाया, जान बचाने थाने पहुंचा पति


अक्सर भारत में घरेलू हिंसा के मामले सामने आते रहे हैं। जिनमें ज्यादातर मामलों में महिलाएं पीड़ित और शिकायतकर्ता होती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है केवल महिलाएं ही पीड़ित हैं। पुरुष भी घरेलू हिंसा का शिकार होते हैं। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला। मामला हमीरपुर जिले में "राठ" कस्बे के पठानपुरा इलाके का है। चार पहिया कार बेचने को लेकर हुए विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति की न केवल बेरहमी से पिटाई कर दी बल्कि उसे गर्म चिमटे से जलाकर घायल भी कर डाला। घटना के बाद पीड़ित पति ने रोते बिलखते हुए कोतवाली में आरोपी पत्नी के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है और गुस्सेल पत्नी से बचाने के लिए सुरक्षा मांगी है। घटनाक्रम के मुताबिक राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके के निवासी संजय पुत्र लल्लू प्रसाद ने राठ थाना कोतवाली में पत्नी के विरुद्ध घटना की लिखित शिकायत में बताया कि उसके पास एक कार है और उसकी पत्नी कुसुम उसकी चार पहिया को बिकवा कर रूपया अपने मायके भेजना चाहती है। उनसे मायके वालों को पैसे की जरूरत बताई। पर जब उसने कार बेचने से मना कर दिया तो उसकी पत्नी आग बबूला हो गयी और उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसे गर्म चिमटे से जलाकर घायल कर दिया। पत्नी के द्वारा की गई मारपीट व गर्म चिमटे से जलाने पर वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसके बाद पुलिस थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित पति ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर आरोपी पत्नी कुसुम के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कमल ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है। उधर जब पत्नी को थाने बुलवाया गया तो वो नही आई। यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।