बंगाल में अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन सक्रिय, पुलिस बेखबर: राज्यपाल


कोलकाता. पश्चिम बंगाल में सियासी वार के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड ने राज्य सरकार पर एक और बडा हमला बोला और कहा कि राज्य में अल कायदा जैसे आतंकी संगठन सक्रिय हैं और सरकारी अमला बेखबर है. मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चिंता जताते हुए कहा कि 'पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खतरनाक हो चुकी है. यहां अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन सक्रिय हैं. जो देश की सुरक्षा के लिए चुनौती और खतरा है. 6 लोगों को यहां से गिरफ्तार किया गया है और जो तीन अन्य गिरफ्तार हुए हैं वो भी यहीं से संबंधित हैं. जबकि पुलिस और स्थानीय एजेंसियों को कोई खबर ही नहीं थी.'

गौरतलब है कि पिछले महीने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में अल-कायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था जिसमें 6 लोगों को पश्चिम बंगाल से जबकि तीन लोगों को केरल से गिरफ्तार किया गया था. इसको आधार बनाकर राज्यपाल ने यह बयान दिया है.