ट्रंप हैं कि मानते नहीं! अमेरिका में हिंसा, मोदी ने की निंदा


न्यूयॉर्क. अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में करारी शिकस्‍त के बाद भी ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं हैं. ट्रंप के समर्थक अपने नेता की हार मानने को कतई तैयार नहीं है. ट्रंप के समर्थक जबरन संसद कैपिटल हिल में घुसे और जमकर हिंसा की. उस समय सांसद जो बाइडेन को आधिकारिक रूप से चुनाव में जीत की घोषणा करने की तैयारी कर रहे थे. सुरक्षाकर्मियों को सांसदों को सुरक्षा देने के लिए सेना के कैंप में ले जाना पड़ा. इस हिंसा में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है और आईडी के जैसा एक विस्‍फोटक भी बरामद हुआ.

उधर, ट्रंप के विरोधियों ने इसे गृहयुद्ध छेड़ने का प्रयास करार दिया. उधर भारत सहित कई देशों ने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा की है और चिंता जताई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'वॉशिंगटन डीसी में दंगों और हिंसा के बारे में समाचार देखने के बाद परेशान हूं. सत्ता का व्यवस्थित और शांतिपूर्ण हस्तांतरण जारी रहना चाहिए. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध प्रदर्शन के माध्यम से प्रभावित नहीं होने दिया जा सकता है.'