देश को सैकड़ों आईआईटियंस देने वाले कोचिंग गुरु वीके बंसल का निधन


कोटा। देश को सैकड़ों आईआईटियंस देने वाले कोचिंग गुरु वीके बंसल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हुए थे और उनका चिकित्सकों की देखरेख में इलाज भी चला, लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद आज उनका निधन हो गया।

बता दें कि वर्ष 1971 में बीएचयू से मैकेनिकल ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने कोटा की जेके सिंथेटिक में काम शुरू किया था। लेकिन शायद ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था और लाइलाज बीमारी का शिकार हो गए। लाख कोशिशों के बावजूद शरीर के अंगों ने एक-एक कर काम करना बंद कर दिया, लेकिन वीके बंसल लड़ने से पीछे नहीं हटे। चलना फिरना बंद हुआ तो उन्होंने 1981 में बच्चों को कोचिंग देना शुरू कर दिया और 1983 में बंसल क्लासेस की स्थापना कर सैकड़ों आईआईटियंस के साथ सबसे ज्यादा 6 आल इंडिया टॉपर दिए थे।